Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व हेड राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो गया था। इसके बाद बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के नये हेड कोच के रूप में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Guatam Gambhir) को यह जिम्मेदारी सौंप दी है।

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) काफी नरमदिल के शांत स्वभाव वाले कोच थे। हालांकि, गंभीर का स्वभाव बिल्कुल विपरीत हैं और वें काफी आक्रामक कोच हैं। ऐसे में गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनने के साथ ही कई नियम बदलने जा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Suryakumar Yadav को कप्तान बना सकते हैं Gautam Gambhir

टीवी9 की रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर टी20 की कप्तानी रोहित शर्मा के छोड़ने के बाद हार्दिक पांड्या की बजाय वें सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाना चाहते हैं। जबकि इससे पहले खबर थी कि हार्दिक पांड्या ही टीम इंडिया के कप्तान बनाए जाएंगे। हालांकि, खबरों की माने तो सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने को लेकर गौतम गंभीर अड़ गए हैं। इसके साथ ही गौतम गंभीर का कहना है कि खिलाड़ियों को टीम की जरुरत के हिसाब से खेलना होगा।

सेलिब्रेटी कल्चर खत्म करेंगे Gautam Gambhir

टीम इंडिया का हेड कोच बनने से पहले गौतम गंभीर इससे पहले भी टीम इंडिया के सेलिब्रेटी कलचर पर काफी मुखर रहते थे और मीडिया में इसके खिलाफ बोलते रहते थे। अब हेड बनने के बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया में सेलिब्रेटी कल्चर खत्म करने को प्रतिबद्ध हैं। गौतम गंभीर का कहना है कि कोई भी खिलाड़ी टीम से बड़ा नहीं है। ऐसे में सभी खिलाड़ियों को सीरीज से पहले उपलब्ध रहना होगा।

अब किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहेगी टीम

इसके साथ ही गौतम गंभीर चाहते हैं कि टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहे। गंभीर चाहते हैं कि टीम इंडिया में विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह पर से निर्भरता कम हो। ऐसे में टीम इंडिया के लिए नई पूल तैयार करेंगे, जो हमेशा खेलने के लिए तैयार रहे। इसके साथ ही गंभीर यो-यो टेस्ट के बजाय मेडिकल टीम और फिजियो की रिपोर्ट पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर की दादागिरी से तंग आ गए ये 3 बुजुर्ग खिलाड़ी, श्रीलंका दौरे पर नहीं मिला मौका, तो बिना देर किये करेंगे संन्यास का ऐलान

Advertisment
Advertisment