Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अब हार्दिक पांड्या नहीं रहेंगे टीम इंडिया के उपकप्तान, टी20 वर्ल्ड कप के बाद 29 साल का खिलाड़ी बनेगा भारत का नया वाइस कैप्टन

T20 World Cup

T20 World Cup: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ, तो खराब फॉर्म के बावजूद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया के उपकप्तान की भूमिका सौंपी गई थी। हालांकि, हार्दिक पांड्या अगर टी20 विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन नहीं करते हैं और उनकी खराब फॉर्म जारी रहती है, तो अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद उनसे टीम की  उपकप्तानी छीनकर 29 वर्षीय खिलाड़ी को सौंप दी जाएगी। संभव है कि भविष्य में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिटायरमेंट के बाद इस खिलाड़ी को टीम के कप्तान की भूमिका सौंप दी जाए।

T20 World Cup के बाद Hardik Pandya नहीं रहेंगे वाइस कैप्टन

Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सीजन में खराब प्रदर्शन किया है। वह न तो बल्ले से रन बना सके हैं और न गेंदबाजी में कोई कमाल कर सके हैं। पूरे सीजन में हार्दिक पांड्या के बल्ले से 18 की बल्लेबाजी औसत से 216 रन निकले हैं। वहीं, गेंदबीजी में उन्होंने 35 से अधिक की दोयम दर्जे की गेंदबाजी औसत और लगभग 11 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए हैं और 11 विकेट लिए हैं। अगर टी20 विश्व कप में उनकी फॉर्म वापस नहीं आती है, तो टूर्नामेंट के बाद उनसे टीम इंडिया की उपकप्तानी छीन ली कर श्रेयस अय्यर को सौंपी जा सकती है। इसके साथ ही उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

Shreyas Iyer बनेंगे टीम के उपकप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग में श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए 17वें सीजन का आईपीएल चैंपियन बनाया। इससे पहले श्रेयस ने 2020 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, श्रेयस अय्यर की टीम के बाकी खिलाड़ियों से भी बनती है। ऐसे में टीम इंडिया की उपकप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी जा सकती है।

श्रेयस अय्यर अगर टीम के उकप्तान बनाए जाते हैं और इसके साथ ही अगर गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच नियुक्त किए जाते हैं, तो भविष्य में रोहित शर्मा के संन्यास के बाद श्रेयस अय्यर के लिए टीम इंडिया के लिए कप्तानी करना और आसान हो जाएगा। क्योंकि गौतम गंभीर और श्रेयस अय्यर के बीच की ट्यूनिंग काफी अच्छी है।

यह भी पढ़ें: हार्दिक युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा ये खतरनाक ऑलराउंडर, टैलेंट की कमी नहीं, फिर भी करियर तबाह करना चाहते अगरकर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!