'अब मैं रिटायर..', भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही बुमराह ने फैंस को चौंकाया, LIVE कैमरे पर कही संन्यास लेने की बात 1

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के बाद फैंस को आईपीएल 2025(IPL 2025) का बेसब्री से इंतजार है। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। सभी फ्रेंचाइजी तैयारियों में जुट गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) अपने संन्यास की बात कर रहे हैं।

रोहित ने शेयर किया मजेदार वीडियो

'अब मैं रिटायर..', भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही बुमराह ने फैंस को चौंकाया, LIVE कैमरे पर कही संन्यास लेने की बात 2

दरअसल आईपीएल 2025 से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को आईपीएल को प्रमोट करने के लिए बनाया गया है। इस वीडियो में बॉलीवुड सितारे से लेकर दिग्गज क्रिकेटर्स भी नज़र आ रहे हैं। रोहित द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉलीवुड सुपरस्टार्स आमिर खान-रणबीर कपूर मजाकिया अंदाज में एक-दूसरे पर तंज कसते हैं।

हार्दिक-बुमराह के बीच हुई बातचीत

वीडियो में देखने को मिल रहा है कि ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और हार्दिक पांड्या बातचीत करते हैं और उन्हें भड़काने की कोशिश करते हैं। फिर रणबीर कपूर और आमिर खान टीम बनाने की बात कहते हैं और दोनों अपनी अपनी टीमों के लिए खिलाड़ियों का चयन करते हैं। फिर वीडियो के अंत में हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से पूछते हैं कि वह किस टीम में शामिल होंगे। जिसके जवाब बुमराह(Jasprit Bumrah) ने ऐसा दिया कि हार्दिक समेत सभी क्रिकेटर्स हैरान हो गए। वीडियो वायरल होने के बाद फैंस भी काफी हैरान कर रहे हैं।

बुमराह ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

वीडियो में देखने को मिल रहा है कि हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) से पूछते हैं कि वह किस टीम में शामिल होंगे तो इसके जवाब में बुमराह (Jasprit Bumrah) कहते हैं इससे अच्छा मैं रिटायर ही हो जाऊं।’ इस वीडियो को देखकर कुछ फैंस काफी एन्जॉय कर रहे हैं तो कुछ फैंस ये सोच रहे हैं कि कहीं बुमराह(Jasprit Bumrah) रिटायरमेंट ना ले लें।

बुमराह की घातक गेंदबाजी

बता दें कि चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। हालांकि उनकी कमी टीम को काफी खली थी। जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हैं। वह लगातार 140-145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, जिससे वह भारत के सबसे तेज गेंदबाज बन जाते हैं।

वह इन-स्विंगिंग यॉर्कर डिलीवरी में भी माहिर हैं। बुमराह ने 2013 में गुजरात के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। उन्होंने अपने शुरुआती प्रदर्शन से प्रभावित किया और जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चुने गए। बुमराह ने 23 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था।

यह भी पढ़े: ‘अब मैं रिटायर..’, भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही बुमराह ने फैंस को चौंकाया, LIVE कैमरे पर कही संन्यास लेने की बात