Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: पिछले एक दशक से टीम इंडिया के नंबर-वन ऑलराउंडर रहने वाले रविन्द्र जडेजा फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें आखिरी बार आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के दौरान देखा गया था। इसके बाद इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने टी20 फॉर्मैट को अलविदा कह दिया था।

वहीं श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम से सीनियर क्रिकेटर का नाम गायब था। अब जड्डू की व्हाइट बॉल फॉर्मैट की टीम में वापसी असंभव लग रही है। दरअसल गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को उनसे बेहतर विकल्प मिल गया है। तमिलनाडु के इस युवा क्रिकेटर ने गेंद और बल्ले दोनों से कोहराम मचा रखा है। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Gautam Gambhir को मिला जडेजा से खतरनाक ऑलराउंडर

Gautam Gambhir

रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने साल 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वह 72 टेस्ट, 197 वनडे, 74 टी20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट में उनके नाम 3036 रन और 294 विकेट दर्ज है। वनडे में उन्होंने 2756 रन बनाने के अलावा 220 विकेट चटकाए हैं। टी20 की बात रही तो जडेजा के खाते में 515 रन और 54 विकेट मौजूद है।

पिछले कुछ समय से सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनके प्रदर्शन के ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। बल्ले से तो दूर वह गेंद से भी अपना 100 प्रतिशत दे पाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में वो दिन दूर नहीं जब रविन्द्र जडेजा केवल टेस्ट तक ही सिमटकर रह जाएंगे। वैसे भी टीम में वॉशिंगटन सुंदर के रूप में एक बेहतरीन हरफनमौला क्रिकेटर मौजूद है। यह खिलाड़ी निरंतर धूम मचा रहा है।

अपने हालिया प्रदर्शन से किया है सबको प्रभावित

वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने हाल फिलहाल में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। जिम्बाब्वे दौरे पर इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने 5 मैचों की दो पारियों में कुल 28 रन बनाने के अलावा गेंद से भी कमाल दिखाते हुए 8 विकेट हासिल किए।

Advertisment
Advertisment

वहीं श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में सुंदर ने 25 रन बनाने के साथ-साथ 23 रन देकर 2 विकेट अपने खाते में जोड़ लिए। साथ ही वनडे सीरीज में भी उन्होंने बेजोड़ खेल दिखाया है। पहले वनडे में जहां वॉशिंगटन सुंदर ने 5 रन बनाने के अलावा एक विकेट लिए, दूसरे वनडे में उनके बल्ले से 15 रन आए। और तो और गेंदबाजी में उनका स्पेल 10 ओवर में 30 रन और तीन विकेट था।

यहां देखें ट्वीट:

 

यह भी पढ़ें: दूसरे ग्रेग चैपल निकले गंभीर, ODI में टी20 का फॉर्मूला लगाकर किया बेडागर्क, इस बेवकूफी के चलते हारा भारत, तो 32 रन से श्रीलंका की जीत