Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

VIDEO: अब जाकर मार्नस लाबुशेन ने पकड़ा 147 साल के क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, ऐसा CATCH न कभी हुआ और ना होगा

now-marnus-labuschagne-has-caught-the-best-catch-in-147-years-of-cricket-history-such-a-catch-has-never-happened-and-will-never-happen-again

Marnus Labuschagne: कहते हैं क्रिकेट में फील्डिंग का अहम योगदान होता है। पूर्व कप्तान एमएस धोनी का ये मानना था कि गेंदबाज विकेट लेता है, बल्लेबाज रन बनता है लेकिन एक अच्छा फील्डर आपको मैच जिताने के लिए रन बचाने का काम करता है, जिससे मुश्किल परिस्थति में टीम को जीत मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।

इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टूर्नामेंट खेला जा रहा है और इस दौरान इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट भी खेला रहा है जहाँ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने क्या कमाल की फील्डिंग करते हुए एक ऐसा कैच पकड़ा है, जिसे आप 147 साल के क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच भी बता सकते हैं। अगर आप इनका ये वीडियो देखेंगे, तो वाह किये बगैर रह नहीं पाएंगे।

Marnus Labuschagne ने पकड़ा बेहतरीन कैच

वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट खेला जा रहा है और इसी बीच इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट भी अपने चरम सीमा पर है। टूर्नामेंट का लगभग हर मैच सुर्खियां बटोर रहा है। इसी बीच मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने भी सुर्खियां बटोरने का काम किया है। उन्होंने फील्डिंग करने के दौरान 147 साल के क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच पकड़ा।

हुआ दरअसल ये कि ग्लेमोर्गन के स्पिनर मैसन क्रेन ने अपनी पारी का 10वां ओवर फेंका। ये ओवर का पहला गेंद था, जिसपर ग्लूस्टरशायर के बल्लेबाज बेन चार्ल्सवर्थ ने एक हवाई फायर किया। क्रेन ने लेंथ बॉल फेंकी थी, जिसे चार्ल्सवर्थ ने बेहतरीन तरीके से खेला। ये गेंद चौका चली जाती लेकिन इसके टप्पा पड़ने से पहले ही मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने अपना काम कर दिया। उन्होंने गोली की रफ्तार से दाईं ओवर छलांग मारी और एक बेहतरीन कैच लपक लिया। जिस किसी ने भी ये कैच देखा सबके मुंह से यही निकला। भई वाह। कैच हो तो मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) जैसा।

यहाँ देखें वीडियो

टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल रहे Marnus Labuschagne

गौरतलब है कि मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा नहीं हैं। बताया जाता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें टी20 फॉर्मेट की जगह वनडे और टेस्ट में मौके देना मुनासिब समझती है। हालांकि, उनकी ये फील्डिंग देखकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बोर्ड हैरान जरूर रही होगी। बता दें कि मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ऑस्ट्रेलिया के लिए 50 टेस्ट, 52 वनडे और 1 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने क्रमशः 4114, 1656 और 2 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 2, तो टेस्ट में 11 शतक दर्ज हैं।

ये भी पढें: इंटरव्यू में गौतम गंभीर की तनख्वाह हुई फिक्स, तिरंगे की शान के लिए महज इतने रूपये में माने गौती, KKR वाली से भी आधी हुई सैलरी

Mayank Kumar

मेरा नाम मयंक कुमार है और मैं एक क्रिकेट प्रेमी, कंटेंट क्रिएटर और खेलों का सच्चा...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!