Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: टी20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का बतौर हेड कोच कार्यकाल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के नये हेड कोच (Head Coach) बनाए गए टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से एक भारतीय खिलाड़ी को बड़ी उम्मीदें होंगी। टीम इंडिया से लंबे बाहर चल रहे एक खिलाड़ी को राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने कार्यकाल के दौरान कभी मौका नहीं दिया हो, लेकिन गौतम गंभीर इस खिलाड़ी का करियर बचा सकते हैं।

Gautam Gambhir की बचा सकते हैं Navdeep Saini का करियर

अब गंभीर ही बचा सकते गरीब ड्राइवर के बेटे का करियर, 3 साल से वापसी को तरस रहा गौती का फेवरेट, लेकिन द्रविड़-रोहित ने कभी नहीं दिया मौका 1
Gautam Gambhir

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और टीम इंडिया के उन्होंने अपना आखिरी टी20 आई मैच जुलाई 2021 में खेला था और इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे। हालांकि, इसके बाद नवदीप सैनी को कभी भी टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। इससे पहले गौतम गंभीर ने नवदीप सैनी को दिल्ली की टीम में जगह दिलाई और तब उनकी किस्मत बदल गई थी और इसके बाद ही उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी।

Advertisment
Advertisment

Navdeep Saini के लिए लड़ गए थे Gautam Gambhir

हरियाणा के करनाल शहर के रहने वाले एक ड्राइवर के बेटे नवदीप सैनी एक दोस्त की सलाह पर क्रिकेट खेलने के लिए दिल्ली आ गए थे। उस समय दिल्ली के अधिकारी नवदीप सैनी को रणजी टीम में मौका नहीं देना चाहते थे। हालांकि, बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर नवदीप सैनी को टीम में शामिल करने के लिए अधिकारियों से लड़ गए थे। गंभीर ने जब उनके नाम की सिफारिश की तब वें 2016 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर थे।

Gautam Gambhir दे सकते हैं टीम इंडिया में मौका

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर नवदीप सैनी पर भरोसा दिखा सकते हैं और उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। ऐसे में नवदीप सैनी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हैं और आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो गौतम गंभीर उन्हें टीम में शामिल कर सकते हैं और फिर से सैनी का डूबता करियर बच जाएगा।

यह भी पढ़ें: ’49 चौके-1 छक्का’, जो काम कभी सहवाग-सचिन नहीं कर पाएं, वो इस भारतीय खिलाड़ी ने किया, लारा की तरह टेस्ट फॉर्मेट में बनाए 400 रन