Jay Shah : बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह ने अपने कार्यकाल के दौरान इंडियन क्रिकेट कोनई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए कई अहम क़दम उठाये. उन्होंने न सिर्फ बीसीसीआई के सचिव के तौर पर बल्कि एशियन क्रिकेट कॉउंसिल (ACC) प्रेजिडेंट के तौर पर भी कई बड़े फैसले लिए.
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जय शाह (Jay Shah) जल्द ही बीसीसीआई के सचिव पद से इस्तीफा दे सकते है. जिसके बाद ऐसा माना का रहा है कि अब यह दिग्गज बीसीसीआई (BCCI) में सचिव पद की भूमिका निभा सकते है.
जय शाह दे सकते है बीसीसीआई के सचिव पद से इस्तीफ़ा
बीते कुछ घंटो से मीडिया में यह रिपोर्ट निकलकर सामने आ रही है कि बीसीसीआई (BCCI) के मौजूदा सचिव जय शाह आने वाले दिनों में इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) के प्रेजिडेंट पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन कर सकते है.
अगर जय शाह (Jay Shah) आईसीसी के प्रेजिडेंट पद के लिए होने वाले चुनाव में जीत जाते है तो वो उन्हें बीसीसीआई के सचिव पद से इस्तीफा देना पड़ेगा. अगर जय शाह आईसीसी (ICC) के अगले प्रेजिडेंट बन जाते है तो बीसीसीआई (BCCI) के नए सचिव की भूमिका यह दिग्गज निभाते हुए नज़र आ सकते है.
सी के खन्ना बन सकते है बीसीसीआई के नए सचिव
बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष की भूमिका निभा चूके सी के खन्ना (C.K. Khanna) को जय शाह के सचिव पद से इस्तीफा देने के बाद बीसीसीआई के नए सचिव की भूमिका निभाने के लिए नियुक्त किया जा सकता है. साल 2020 में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बीसीसीआई (BCCI) प्रेजिडेंट बनने से पहले बीते 2 वर्ष सी के खन्ना ही बीसीसीआई के लिए एक्टिंग प्रेजिडेंट (Acting President) की भूमिका निभा रहे थे.
सी के खन्ना को न सिर्फ इस बात की जानकारी है कि बीसीसीआई (BCCI) में किस तरह से काम होता है? बल्कि उन्हें बीसीसीआई के द्वारा आयोजित किए जाने वाले सबसे बड़े टी20 लीग आईपीएल (IPL) की गवर्निंग बॉडी में भी रहने का अनुभव हासिल है. ऐसे में अगर जय शाह (Jay Shah) आईसीसी के प्रेजिडेंट बन जाते है तो सी के खन्ना बीसीसीआई (BCCI) के पास सचिव पद के लिए सबसे अच्छे विकल्प के रूप में मौजूद होंगे.
यह भी पढ़ें-बड़ी खबर: जडेजा के बाद भारत को लगा एक और बड़ा झटका, 19 शतक जड़ने वाला खिलाड़ी भी हुआ बुरी तरह चोटिल