SA vs IND: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच फाइनल मुकाबला बारबाडोस के मैदान पर खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत खराब रही और पॉवरप्ले में ही टीम के 3 विकेट गिर गए। जिसके चलते टीम इंडिया अभी बैकफुट पर चल रही है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के सबसे खास दोस्त ने नाक कटा दी।
यह खिलाड़ी रहा फ्लॉप
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा के खास दोस्त सूर्यकुमार यादव एक दम फ्लॉप रहे। जिसके चलते अब सूर्या टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं। सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 3 रन ही बनाकर आउट हो गए।
सूर्यकुमार यादव के खराब प्रदर्शन से भारतीय फैंस भी नाराज हैं। क्योंकि, फाइनल मुकाबले में टीम को उनसे काफी उम्मीद थी। लेकिन सूर्या 3 रन बनाकर एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए।
खराब रहा है बड़े मैचों में प्रदर्शन
बता दें कि, सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी हैं। जिसके बाद भी उनका प्रदर्शन अबतक बड़े मैचों में हमेशा ही खराब रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सूर्या मात्र 3 रन बनाए। जबकि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों में 18 रन ही बना पाए थे।
जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी फ्लॉप रहे थे और 14 रन ही बना पाए थे। जिसके चलते अब उन्हें आने वाले समय में आईसीसी टूर्नामेंट में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।
गंभीर के आते ही हो सकते हैं बाहर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। जिसके बाद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर बन सकते हैं। जिसके चलते अब सूर्यकुमार यादव के ऊपर तलवार लटक सकती है। क्योंकि, गंभीर बड़े टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन करने वाले प्लेयरों को टीम से हमेशा के लिए बाहर कर सकते हैं। गंभीर को अब बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप के बाद हेड कोच बना सकती है।
यहां देखें Video:
— Pappu Plumber (@tappumessi) June 29, 2024