Cricket

Cricket: टीम इंडिया अब बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट व तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। बता दें कि श्रीलंका दौरे के बाद करीब डेढ़ महीने का आराम लेकर भारतीय खिलाड़ी जल्द मैदान पर उतरेंगे। 19 सितंबर से आगामी टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत होने वाली है।

हालांकि इससे पहले क्रिकेट (Cricket) प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल 36 वर्षीय बल्लेबाज ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। फैंस टी20 जगत के सबसे खतरनाक नंबर-3 बल्लेबाज के जाने से स्तब्ध हो गए हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर की बात कर रहे हैं।

दिग्गज नंबर-3 बैटर ने इंटरनेशनल Cricket को कहा अलविदा

Dawid Malan

दरअसल हम जिस नंबर-3 बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि इंग्लैंड के सीनियर क्रिकेटर डेविड मलान (Dawid Malan) हैं। इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बता दें कि उन्होंने अपनी टीम के लिए 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20 खेले। हालांकि नवंबर, 2023 के बाद से उन्होंने कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। दरअसल आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के चलते मलान को टीम में और अधिक मौके नहीं मिले।

यहां देखें ट्वीट:

कुछ ऐसा रहा है उनका अंतरराष्ट्रीय करियर

डेविड मलान (Dawid Malan) ने साल 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। उन्होंने 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20 मैचों में इंग्लैंड की जर्सी पहनी। टेस्ट में बाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम 1070 रन दर्ज है। इसमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल है। वहीं एकदिवसीय क्रिकेट की अगर बात करें तो 36 वर्षीय खिलाड़ी ने 55.76 की औसत से 1450 रन बनाए।

इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 7 अर्धशतक निकले। टी20 इंटरनेशनल में उनका रिकॉर्ड सबसे बेहतरीन है। मलान ने 132.49 के स्ट्राइक रेट से 1892 रन ठोके हैं। इस फॉर्मैट में एक शतक जड़ने के अलावा इंग्लैंड के इस क्रिकेटर ने 16 फिफ्टी भी ठोके। भले ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया हो, मगर वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

 

यह भी पढ़ें: आखिरकार हमेशा के लिए गुमनाम हो गया दिल्ली कैपिटल्स का अगला कप्तान, टीम इंडिया ही नहीं, घरेलू क्रिकेट से भी हुआ गायब