Posted inक्रिकेट (Cricket)

6,6,6,6,6,6,6,6…. जिस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड ODI सीरीज से निकाला बाहर, उसी ने विजय हजारे के 7 मैचों में ठोक दिए 2 शतक 4 फिफ्टी

Vijay Hazare Trophy

Vijay Hazare Trophy latest century Rajkot : भारतीय घरेलू क्रिकेट में कुछ पारियां सिर्फ स्कोरबोर्ड तक सीमित नहीं रहतीं, बल्कि वे चयनकर्ताओं, आलोचकों और फैंस—तीनों को एक साथ करारा जवाब देती हैं। ध्रुव जुरेल की मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में बल्लेबाज़ी भी कुछ ऐसी ही रही है, जहां हर पारी उनके बढ़ते आत्मविश्वास और परिपक्वता को साफ तौर पर दिखाती है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ से बाहर किए जाने के बाद जुरेल ने जिस अंदाज़ में घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन किया है, उसने यह स्पष्ट कर दिया है कि जब फॉर्म और फोकस साथ चलें, तो किसी भी चयन फैसले पर सवाल उठना लाज़मी है। बंगाल के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप बी मुकाबले में लगाया गया उनका ताज़ा शतक इसी कहानी की अगली और सबसे प्रभावशाली कड़ी साबित हुआ।

बंगाल के खिलाफ शतक, दबाव में क्लास की पहचान

Jurel smashes 160* against Baroda in VHT 2025-26; Opens third angle for  reserve WKB slot in ODIs? - Walking Wicket

राजकोट के सनोसारा क्रिकेट ग्राउंड बी में बंगाल के खिलाफ 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश को शुरुआती झटका लगा, लेकिन उसके बाद जो हुआ, वह पूरी तरह ध्रुव जुरेल का शो था। दूसरे ओवर में क्रीज़ पर आए जुरेल ने हालात को पढ़ते हुए आक्रामक लेकिन नियंत्रित बल्लेबाज़ी की।

96 गेंदों में 123 रन की उनकी पारी में नौ चौके और पांच छक्के शामिल रहे। स्ट्राइक रेट 128 से ऊपर रहा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने जोखिम और ज़िम्मेदारी के बीच बेहतरीन संतुलन बनाए रखा। इस पारी ने न सिर्फ लक्ष्य को आसान बनाया, बल्कि मैच की दिशा भी पूरी तरह बदल दी।

साझेदारियों से बना चेज़ का मजबूत ढांचा

जुरेल की इस पारी की खास बात सिर्फ रन नहीं, बल्कि साझेदारियां रहीं। आर्यन जुयाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी ने उत्तर प्रदेश को पूरी तरह कंट्रोल में ला दिया। इसके बाद प्रियम गर्ग और रिंकू सिंह के साथ छोटे लेकिन अहम योगदान जुड़े, जिससे रन रेट कभी दबाव में नहीं आया।

जुरेल का आउट होना भले ही दुर्भाग्यपूर्ण रन-आउट रहा हो, लेकिन तब तक जीत लगभग तय हो चुकी थी। यह दिखाता है कि वह सिर्फ व्यक्तिगत आंकड़ों पर नहीं, बल्कि टीम की जरूरतों के हिसाब से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।

Vijay Hazare Trophy में बेमिसाल निरंतरता

मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी सीज़न में जुरेल की निरंतरता उन्हें बाकी बल्लेबाज़ों से अलग खड़ा करती है। सात मैचों में 558 रन, औसत 90 से ज़्यादा और दो शतक व चार अर्धशतक ये आंकड़े सिर्फ फॉर्म नहीं, बल्कि मानसिक मजबूती की कहानी कहते हैं।

बड़ौदा के खिलाफ नाबाद 160 रन से लेकर बंगाल के खिलाफ यह शतक, जुरेल ने हर तरह की परिस्थितियों में खुद को साबित किया है। पिछले सात लिस्ट ए मैचों में छह बार 50 से ज़्यादा का स्कोर उनके आत्मविश्वास को साफ दिखाता है।

चयन संदेश और भविष्य की तस्वीर

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले जुरेल पहले ही बड़े मंच का अनुभव रखते हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में यह दौर उनके करियर का निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है। उत्तर प्रदेश को एलीट ग्रुप बी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचाने में उनकी बल्लेबाज़ी की भूमिका सबसे अहम रही है।

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज़ से बाहर किए जाने के बाद यह प्रदर्शन चयनकर्ताओं के लिए एक सीधा संदेश है कि जुरेल अब सिर्फ संभावनाओं वाले खिलाड़ी नहीं रहे, बल्कि निरंतर मैच जिताने वाले बल्लेबाज़ बन चुके हैं। अगर यही लय बनी रही, तो अंतरराष्ट्रीय दरवाज़े पर उनकी दस्तक को नज़रअंदाज़ करना मुश्किल होगा।

ये भी पढ़े : न्यूजीलैंड के साथ 2 टेस्ट मैच भी खेलेगी टीम इंडिया, 15 सदस्यीय दल आया सामने, गिल, पंत, बुमराह….

FAQS

ध्रुव जुरेल IPL में किस टीम से खेलते हैं?

राजस्थान रॉयल्स

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!