NZ vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट टीम अभी न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां टीम 3 वनडे और तीन T20 मैचों की सीरीज खेल रही है। बता दें कि, तीन वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश (NZ vs BAN) को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम किया। जबकि 27 दिसंबर को T20 सीरीज का पहला मुकाबला नेपियर के मैदान पर खेला गया और इस मैच में बांग्लादेश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 5 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 0-1 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम की तरफ से हनुमान जी के भक्त ने अकेले दम पर न्यूजीलैंड टीम को मैच हराया।
हनुमान जी के भक्त ने जीताया मैच!
बांग्लादेश टीम के सलामी बल्लेबाज लिटन दास हनुमान जी के काफी बड़े भक्त माने जाते हैं। क्योंकि, उन्हें सोशल मीडिया पर कई बार हनुमान जी के मंदिर के फोटो को पोस्ट करते हुए देखा गया है। बता दें कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले T20 मुकाबले में लिटन दास ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।
जिसके चलते बांग्लादेश को 5 विकेट से जीत मिली। इस मुकाबले में सलामी बाद लिटन दास ने 36 गेंद में 42 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई। लिटन दास ने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया।
बांग्लादेश ने जीता 5 विकेट से मैच
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (NZ vs BAN) के बीच खेले गए पहले T20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और बांग्लादेश के सामने 135 रनों का लक्ष्य रखा। बता दें कि, न्यूजीलैंड टीम की तरफ से ऑलराउंडर जिमी नीशम ने मात्र 29 गेंद में 48 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जिसके चलते कीवी टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाने में सफल रही।
वहीं, बांग्लादेश ने 18.4 ओवर में ही 135 रनों का लक्ष्य हासिल कर 5 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया। वहीं, इस मुकाबले में ऑलराउंडर खिलाड़ी मेहंदी हसन को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। क्योंकि, मेहंदी हसन ने चार ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि 16 गेंद में 19 रनों की नाबाद परी भी खेली।