Posted inक्रिकेट (Cricket)

NZ vs WI, 3rd ODI: अंतिम वनडे में भी न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया, 3-0 से सीरीज की अपने नाम

NZ vs WI, 3rd ODI: अंतिम वनडे में भी New Zealand ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया, 3-0 से सीरीज की अपने नाम

NZ vs WI: न्यूजीलैंड दौरे (New Zealand Tour) पर वेस्टइंडीज का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है। कैरेबियाई टीम ने पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से हार का सामना किया और अब 3 मैचों की वनडे सीरीज में उसे 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है।

हैमिल्टन में आज खेले गए तीसरे वनडे में भी न्यूजीलैंड (New Zealand) ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम 36.2 ओवर में सिर्फ 161 रन ही बना पाई, जवाब में न्यूजीलैंड ने 30.3 ओवर में 162/6 का स्कोर बनाया।

New Zealand के गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का हाल हुआ बेहाल

NZ vs WI, 3rd ODI: अंतिम वनडे में भी New Zealand ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया, 3-0 से सीरीज की अपने नाम

हैमिल्टन के सेडान पार्क में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो पावरप्ले में ही गलत साबित होता नजर आया। वेस्टइंडीज को 31 के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया और ओपनर एकीम ऑगस्टे 19 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद, बल्लेबाजी करने आए कीसी कार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं, जॉन कैंपबेल भी 24 गेंदों में 26 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। इस तरह वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में 60 रन बनाकर 3 विकेट गंवा दिए।

वेस्टइंडीज की पारी का हाल आगे भी खराब रहा। पिछले मैच में तूफानी शतक बनाने वाले कप्तान शाई होप भी कुछ खास नहीं कर पाए और 18 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए। शेरफेन रदरफोर्ड ने 19 रन का योगदान दिया। रोस्टन चेस ने कुछ देर मोर्चा संभाला लेकिन फिर वो भी 38 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी में खैरी पियरे ने नाबाद 22 रन बनाकर वेस्टइंडीज के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। न्यूजीलैंड (New Zealand) की तरफ से मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

मार्क चैपमैन और माइकल ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को दिलाई जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड (New Zealand) की शुरुआत भी काफी खराब रही। ओपनर डेवोन कॉनवे पारी के छठे ओवर में ही 25 के स्कोर पर आउट हो गए और उनके बल्ले से 17 गेंदों में 11 रनों की पारी आई। रचिन रवींद्र भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और वह 22 गेंदों में 14 रन बनाकर सातवें ओवर में 27 रन बनाकर चलते बने। विल यंग को 11वें ओवर में पवेलियन लौटना पड़ा और वह सिर्फ 3 रन बना पाए।

न्यूजीलैंड (New Zealand) को 70 के स्कोर पर चौथा झटका और लगा और टॉम लैथम 10 रन बनाकर चलते बने। यहां से मार्क चैपमैन और माइकल ब्रेसवेल ने पारी को संभालने का काम किया और स्कोर को 145 तक ले गए। चैपमैन ने अर्धशतक जड़ा और 63 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे। कप्तान मिचेल सैंटनर का बल्ला नहीं चला और वो सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए।

हालांकि, ब्रेसवेल जमे रहे और उन्होंने 31 गेंदों में 40 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वेस्टइंडीज की तरफ से मैथ्यू फोर्ड और जेडन सील्स ने दो-दो विकेट झटके।

आपको बता दें कि इस मैच से पहले खेले गए दो वनडे में भी न्यूजीलैंड (New Zealand) का दबदबा रहा था। कीवी टीम ने क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले मुकाबले को 7 रन से अपने नाम किया था। इसके बाद, दूसरे वनडे को 5 विकेट से जीता था।

FAQs

न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को कितने विकेट से हराया?
न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया।
NZ vs WI वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज किसे चुना गया?
NZ vs WI वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन (7 विकेट) को चुना गया।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 होगा इन खिलाड़ियों का लास्ट सीजन, सीधे कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!