Posted inक्रिकेट (Cricket)

NZ vs WI: दूसरे दिन मात्र 167 रन के स्कोर पर सिमटा वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड ने बनाई 96 रन की बढ़त

NZ vs WI

NZ vs WI Test Series : न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज (NZ vs WI) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। दिन का अंत होने तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 32 रन बना लिए थे और पहली पारी के आधार पर 96 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 231 रन बनाए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 167 रन पर ही सिमट गई। मजबूत शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड निर्णायक बढ़त की ओर बढ़ता दिख रहा है।

पहली पारी में न्यूज़ीलैंड ने बनाए 231 रन

New Zealand Vs West Indies Live Score, 1st Test, Day 1: Kiwis End At 231/9  After West Indies Bowlers Dominate At Christchurch | Outlook India

पहले टेस्ट (NZ vs WI) की पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम 231 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से केन विलियमसन ने सबसे अहम 52 रन की पारी खेलते हुए मध्यक्रम को संभाला। माइकल ब्रेसवेल ने 47 रन और टॉम ब्लंडेल ने 29 रन जोड़कर स्कोर को प्रतिस्पर्धी स्थिति तक पहुंचाया। हालांकि टॉप ऑर्डर जल्दी गिर गया, लेकिन निचले क्रम की उपयोगी पारियों ने टीम को 231 तक पहुंचाने में मदद की।

वेस्टइंडीज की ओर से गेंदबाज़ों ने मजबूत प्रदर्शन किया। जस्टिन ग्रीव्स ने 3 विकेट, जेडन सील्स ने 2 विकेट, रॉच ने 2 विकेट, और ओजे शील्ड्स एवं रोस्टन चेज़ ने 1-1 विकेट हासिल किया। नियंत्रित गेंदबाज़ी के दम पर उन्होंने न्यूजीलैंड को पहली पारी में  231 रन पर रोक दिया। इस स्कोर ने मैच को शुरुआती चरण में ही संतुलित बना दिया।

167 रनों पर सिमटी वेस्टइंडीज की पहली पारी

पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम 167 रन पर सिमट गई। टीम के लिए शाई होप ने 56 रन और चंद्रपॉल ने 52 रन की अहम पारियाँ खेलीं, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ निराशाजनक प्रदर्शन करते रहे।

न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें मैट हेनरी ने 3 विकेट, जैकब डफी ने 4 विकेट, और जकारी फोल्क्स ने 2 विकेट अपने नाम किए।

नियंत्रित गेंदबाज़ी के सामने वेस्टइंडीज की पारी 75.4 ओवर में ही ढह गई।पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 231 रन बनाए थे, जिसके आधार पर उन्हें 64 रनों की बढ़त मिली, जिससे मेजबान टीम मैच में मजबूत स्थिति में पहुँच गई।

NZ vs WI : दूसरे दिन न्यूजीलैंड 32/0, कुल बढ़त 96 रन

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 32 रन बना लिए थे। टॉम लैथम 14 रन पर और डेवोन कॉनवे 15 रन पर नाबाद रहे।

पहली पारी में 64 रनों की बढ़त लेने के बाद न्यूजीलैंड की कुल बढ़त अब 96 रन हो गई है। कीवी ओपनरों ने संयमित शुरुआत की, जबकि वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ शुरुआती विकेट लेने में सफल नहीं हो सके।

ये भी पढ़े : 2027 वर्ल्ड कप के लिए कुछ ऐसी हो सकती 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित-विराट भी रहेंगे शामिल

FAQS

न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन के खेल के अंत तक दूसरी पारी में कितने रन बनाए?

न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन के स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 32 रन बना लिए थे और कुल बढ़त 96 रन हो गई थी।

वेस्टइंडीज पहली पारी में कितने रन पर ऑल आउट हुई और न्यूजीलैंड को कितनी बढ़त मिली?

वेस्टइंडीज पहली पारी में 167 रन पर सिमट गई, जिसके आधार पर न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 64 रनों की बढ़त हासिल की।

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!