NZ vs WI: वेलिंगटन में जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मुकाबला पूरी तरह रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। पहले दिन केवल 205 रनों पर सिमट चुकी वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरे दिन गेंदबाजी में दम दिखाते हुए न्यूजीलैंड को 278 रन पर रोककर मैच में मजबूत वापसी की।
हालांकि दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और टीम ने 32/2 पर दिन का खेल समाप्त किया। दोनों टीमों के बीच इस वक्त मुकाबला बेहद संतुलित दिख रहा है और तीसरा दिन मैच का रुख तय कर सकता है।
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बनाई 73 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त

दूसरे दिन (NZ vs WI) न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 24/0 से आगे बढ़ाई और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी। डेब्यूटेंट माइकल हे ने शानदार 61 रन बनाए, जबकि डेवोन कॉन्वे ने 60 रनों की अहम पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। केन विलियमसन ने 37 और डैरिल मिचेल ने 25 रन जोड़े। न्यूजीलैंड एक समय 300 के पार जाते हुए दिख रहा था, लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर कीवी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
टीम 278 रन पर ऑल आउट हो गई और 73 रनों की बढ़त हासिल कर पाई। वेस्टइंडीज के लिए एंडरसन फिलिप ने 3, जबकि केमार रोच ने 2 विकेट चटकाए और अन्य गेंदबाजों ने भी योगदान दिया।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत निराशाजनक
73 रनों से पिछड़कर उतरी वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को 24 के स्कोर पर पहला झटका लगा जब जॉन कैंपबेल 14 रन बनाकर माइकल रे की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके तुरंत बाद 25 के स्कोर पर एंडरसन फिलिप बिना खाता खोले जैकब डफी की गेंद पर LBW हो गए। लगातार दो विकेट गंवाने के बाद वेस्टइंडीज की स्थिति और कठिन हो गई।
दिन का अंत ब्रैंडन किंग के 15* और कवेम होज के 3* रनों के साथ 32/2 पर हुआ। अभी भी मेहमान टीम 41 रन पीछे है और मैच में बने रहने के लिए तीसरे दिन बड़े साझेदारी की सख्त जरूरत होगी।
NZ vs WI: न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बनाए रखा दबाव
पहली पारी में वेस्टइंडीज को 205 पर रोकने के बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाज दूसरी पारी में भी लय में नजर आए। माइकल रे, जिन्होंने डेब्यू मैच में पहले ही प्रभाव छोड़ा था, ने फिर विकेट लेकर वेस्टइंडीज पर दबाव बनाया। जैकब डफी ने अपने सटीक लाइन-लेंथ से बल्लेबाजों को परेशान किया।
हालांकि ब्लेयर टिकनर चोट के कारण मैदान से बाहर हैं और बल्लेबाजी भी नहीं कर पाए, फिर भी बाकी गेंदबाजों ने जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाई। न्यूजीलैंड की बढ़त और परिस्थितियाँ मेजबान टीम को तीसरे दिन मजबूत शुरुआत की उम्मीद देती हैं।
ये भी पढ़े : पिछले सीजन करोड़ों में बिके थे ये 3 विदेशी खिलाड़ी, लेकिन इस सीजन नीलामी में अनसोल्ड होने की हैं नौबत
FAQS
न्यूजीलैंड की पहली पारी की बढ़त कितनी थी?
न्यूजीलैंड का पहली पारी का स्कोर कितना था?