Posted inक्रिकेट (Cricket)

NZ vs WI: न्यूजीलैंड के 578 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की अच्छी शुरूआत, बिना विकेट खोये बना लिए 102 रन

NZ vs WI

NZ vs WI 3rd Test Day 2 : न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज (NZ vs WI ) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से मेहमान टीम के नाम रहा, लेकिन दिन का अंत मेजबान वेस्टइंडीज ने आत्मविश्वास से भरी बल्लेबाजी के साथ मुक़ाबले में वापसी की।

न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 575/8 के विशाल स्कोर पर घोषित की, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने बिना कोई विकेट गंवाए 100 से ज्यादा रन बनाकर मजबूत संकेत दिए। यह मैच अब एक अहम मोड़ पर पहुंच गया है, जहां तीसरे दिन का खेल मुकाबले की दिशा तय करेगा।

डेवोन कॉनवे का ऐतिहासिक दोहरा शतक
Devon Conway walks back after making 227, New Zealand vs West Indies, 3rd Test, Mount Maunganui, 2nd day, December 19, 2025

न्यूजीलैंड की पहली पारी की नींव डेवोन कॉनवे ने अपने शानदार दोहरे शतक से रखी। दिन की शुरुआत न्यूजीलैंड ने 424/3 से की थी और कॉनवे ने अपनी पारी को पूरी परिपक्वता के साथ आगे बढ़ाया। उन्होंने 224 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 28 चौके शामिल थे।

एक समय 206 रन पर उनका कैच छूट गया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने और अधिक संयम और आक्रामकता के संतुलन के साथ बल्लेबाजी की। यह कॉनवे का दूसरा टेस्ट दोहरा शतक रहा, जिसने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।

टॉम लैथम और कॉनवे की बड़ी साझेदारी

डेवोन कॉनवे को कप्तान टॉम लैथम का भरपूर साथ मिला। दोनों के बीच 323 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई, जो न्यूजीलैंड के टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। इससे पहले केवल 1972 में ग्लेन टर्नर और टेरी जार्विस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 387 रन जोड़े थे।

लैथम ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए 137 रन बनाए, हालांकि वह दिन का खेल समाप्त होने से ठीक पहले आउट हो गए। इस साझेदारी ने न्यूजीलैंड को इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने का मंच दिया, जिससे मैच पर उनकी पकड़ मजबूत होती चली गई।

वेस्टइंडीज की गेंदबाजी का संघर्ष

हालांकि पिच पर उछाल और हल्का मूवमेंट मौजूद था, लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज इसका लगातार फायदा नहीं उठा सके। जैकब डफी को नाइटवॉचमैन के रूप में 17 रन पर आउट करने और केन विलियमसन को 31 रन पर पवेलियन भेजने के अलावा, उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली।

दूसरे सेशन में उन्होंने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए कुछ दबाव बनाया, लेकिन बड़े स्कोर के सामने यह प्रयास पर्याप्त साबित नहीं हुआ। न्यूजीलैंड ने अंततः नई गेंद और अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाने की उम्मीद में तीसरे सेशन के करीब पारी घोषित कर दी।

NZ vs WI : वेस्टइंडीज के ओपनर्स की आत्मविश्वास भरी शुरुआत

575 रनों के बड़े स्कोर के जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद भरोसेमंद रही। ओपनर्स जॉन कैंपबेल और ब्रैंडन किंग ने बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में बिना विकेट गंवाए 110 रन जोड़ दिए।

कैंपबेल 45 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि किंग ने 55 रनों की संयमित पारी खेली। न्यूजीलैंड के गेंदबाज नई गेंद और मददगार परिस्थितियों के बावजूद कोई सफलता हासिल नहीं कर सके, जिससे तीसरे दिन से पहले वेस्टइंडीज मजबूत स्थिति में दिखी।

ये भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भाग लेने वाली सभी 20 टीमों के कप्तान का नाम आया सामने, देखें पूरी लिस्ट

FAQS

न्यूजीलैंड की पहली पारी का स्कोर ?

575 रन

डेवोन कॉनवे ने कितने रन बनाए?

224 रन

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!