Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

‘ओह माई डीयर…’, काव्या मारन के आंसुओं को देख भावुक हुए बॉलीवुड के ‘शहंशाह’, वायरल हुआ बिग बी का इमोशनल बयान

'Oh my dear...', Bollywood's 'Shahenshah' got emotional after seeing Kavya Maran's tears, Big B's emotional statement went viral

Kavya Maran: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 में काव्या मारन (Kavya Maran) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन फाइनल में जाकर उसे केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

इस हार से वह काफी दुःखी दिखाई दी थीं और उनके आँखों से आंसु तक छलक पड़े थे। इसी को लेकर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने काफी बड़ी बात कही है, जोकि काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर अभिताभ ने काव्या मारन (Kavya Maran) को लेकर क्या कहा है।

Kavya Maran को लेकर अमिताभ बच्चन ने कही ये बात

'Oh my dear...', Bollywood's 'Shahenshah' got emotional after seeing Kavya Maran's tears, Big B's emotional statement went viral

सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन (Kavya Maran) को लेकर बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि इस आईपीएल फाइनल का सबसे मार्मिक क्षण वह था, जब काव्या हार के बाद भावुक हो गई और रोने लगी। उन्होंने अपनी भावनाएं नहीं दिखाने के लिए कैमरों से अपना चेहरा दूसरी ओर कर लिया।

इस पल को देख बिग बी भी भावुक हो गए और उन्हें काव्या के लिए काफी बुरा लगा। हालांकि सिर्फ अमिताभ ही नहीं बल्कि कई अन्य लोगों को भी काव्या मारन को उदास देख काफी दुःख हुआ।

इस वजह से हुआ तमाम फैंस को दुःख

दरअसल, काव्या मारन (Kavya Maran) पूरे आईपीएल सीजन अपनी टीम के साथ रहीं और उन्होंने हर पल एक फैन के तरह अपनी टीम को सपोर्ट किया। लेकिन फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और हार के बाद वह पूरी तरह से टूट गईं। लेकिन इसके बावजूद वह अपने खिलाड़ियों के पास गईं और उन्होंने उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि आप सभी जिस तरह से खेले वह काबिले तारीफ़ है।

आप लोगों ने टी20 क्रिकेट को नई परिभाषा दी है। इसके अलावा भी काव्या ने काफी कुछ कहा और अपने साथी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस वजह से तमाम फैंस को उनके लिए बुरा लग रहा है और उनका कहना है कि वह एक सच्ची क्रिकेट प्रेमी हैं, जिन्हें खेल और खिलाड़ियों की समझ है, जोकि वाकई सच बात है।

कुछ ऐसा था फाइनल का हाल

केकेआर बनाम एसआरएच के फाइनल मुकाबले में एसआरएच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए उनकी टीम महज 113 रनों पर ढ़ेर हो गई थी। इस दौरान कोई भी बल्लेबाज 25 रनों तक का आंकड़ा नहीं छू सका था। इसके बाद केकेआर ने इस टारगेट का पीछा करते हुए 11वें ओवर में ही 114 रन बनाकर 8 विकेट रहते ही मुकाबला जीत लिया।

यह भी पढ़ें: Arjun Tendulkar Biography: अर्जुन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!