Team India

Team India : भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट टीम में से एक है. टीम इंडिया (Team India) के सभी स्टार खिलाड़ी मौजूदा समय में करोड़पति है और अपने आलिशान बंगलो में रहते है वहीं टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भाग लेने वाली एक टीम ऐसी भी मौजूद है जिनके स्टार खिलाड़ी महलों के बजाए झोपड़ियों में रहकर अपना जीवन यापन करते है. अगर आप भी जानना चाहते है कि वो कौन सी टीम है? जिनके स्टार खिलाड़ी अपना जीवन झोपड़ियों में गुज़ारते है.

युगांडा के स्टार खिलाड़ी झोपड़ी में बिताते है जीवन

Team India

युगांडा की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के पहली बार क्वालीफाई किया है. ऐसे में युगांडा क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. यूगांडा के स्टार खिलाड़ी मियागी कंपाला के बाहरी इलाके में नागुरू झुग्गी बस्ती में रहते है. पिछले दो साल से यूगांडा के यह स्टार खिलाड़ी झोपड़ी में बिताते हुए नज़र आ रहे है.

मियागी यूगांडा के झोपड़ियों में बिता रहे है अपना जीवन

यूगांडा (Uganda) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अब तक 21 टी20 मुक़ाबले में भाग ले चूके मियागी देश की राजधानी में मौजूद झुग्गियों में बड़े हुए और अभी भी अपने परिवार के साथ उन्हीं झुग्गियों में रहते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में शामिल सिमोन सेसाजी और रिजर्व खिलाड़ी इनोसेंट एमवेबाजे भी अपना जीवन झुग्गी में ही बिताते है. उनके इलाकों में पीने का साफ पानी, सीवेज की व्यवस्था नहीं थी और ना ही स्वास्थ्य सुविधाएं थी.

अभय शर्मा ने यूगांडा के खिलाड़ियों को लेकर दिया बयान

यूगांडा के हेड कोच अभय शर्मा (Abhay Sharma) ने टीम के खिलाड़ियों पर बात करते हुए कहा कि

“मैंने सोचा नहीं था कि वे इन हालात में रहते हैं। वे अपने कोचों का काफी सम्मान करते हैं और उन्हें लगता है कि हम उनकी जिंदगी बदल सकते हैं।’

युगांडा की टीम की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप में 03 जून को अपना पहला मैच में अफगानिस्तान से खेलना है.

यह भी पढ़े : पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए हरभजन सिंह ने किया टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, पंत-कुलदीप को किया बाहर