भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025(Champions Trophy 2025) का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी मुकाबला जीत लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)का खिताबी मुकाबला जीतकर अनोखा रिकॉर्ड बना दिया।
भारतीय टीम किसी एक वेन्यू पर बिना हार के लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में टॉप पर पहुंच गई है। इस टूर्नामेंट में जीतने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी जिसे शायद दोबारा कभी भी टीम इंडिया में जगह न मिले। इस खिलाड़ी का नाम मोहम्मद शमी है।
मोहम्मद शमी अब टीम में शामिल नहीं करेंगे गंभीर
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy 2025) में खेले गए हर मुकाबले में टीम इंडिया का हिस्सा रहे। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में महज 9 विकेट ही लिए। फाइनल मुकाबले में शमी ने 9 ओवरों में 74 देकर 1 विकेट लिए। इस वजह से उन्हें आगामी मैच में टीम इंडिया(Team India) में जगह न मिले। वहीं कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि कोच गंभीर और शमी के बीच कुछ मतभेद हैं, लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि यह सच है या नहीं।
चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन
मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025(Champions Trophy 2025) में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 5 मैचों में 25.88 की औसत से 9 विकेट लिए, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट भी शामिल थे। फाइनल मैच में भी उन्होंने 1 विकेट लिया। शमी और वरुण चक्रवर्ती दोनों ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में 9-9 विकेट लिए, लेकिन गोल्डन बॉल अवॉर्ड जीतने से चूक गए। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गोल्डन बॉल अवॉर्ड न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को मिला। उन्होंने 4 मैचों में 16.70 की औसत से 10 विकेट लिए।
Mohammed Shami का करियर
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। शमी ने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने उसी वर्ष वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भी पदार्पण किया। शमी ने अपने तेज गेंदबाजी और स्विंग से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
मोहम्मद शमी ने 64 टेस्ट, 90 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 27.71 की औसत से 229 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 फाइव विकेट हॉल (एक पारी में 5 या अधिक विकेट) लिए हैं। वनडे में उन्होंने 25.98 की औसत से 162 विकेट चटकाए हैं। मोहम्मद शमी ने 2019 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी। मोहम्मद शमी ने 2023 के वर्ल्ड कप में 24 विकेट लिए थे। मोहम्मद शमी ने सबसे कम गेंदों में भारतीय टीम के लिए 200 विकेट हासिल किए।