on-which-date-will-mohammad-shami-and-sania-mirza-get-married-the-tennis-stars-father-himself-told-the-whole-truth

Mohammad Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय क्रिकेट से दूर हैं। उन्हें चोट लगी है, जिसके कारण उन्हें क्रिकेट से दूर होना पड़ा है। शमी आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए नजर आए थे और उस दौरान ही उनके एंकल में चोट आई थी, जिसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई और अब वापसी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर उनके और सानिया मिर्जा के रिश्ते को लेकर खूब बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि दोनों जल्द शादी कर सकते हैं। हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है, ये बताने का काम सानिया के पिताजी ने किया है।

सानिया के पिता ने बताई सच्चाई

दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) का उनकी पत्नी से तलाक हो चुका है जबकि सानिया मिर्जा अपने पति शोएब मलिक से तलाक ले चुकी है। शमी की एक बेटी है जबकि सानिया का एक बेटा भी है। बताया जाता है कि सानिया तलाक के बाद दुबई ज्यादातर रहती है।

अब इन्हीं सब के बीच अफवाहों का माहौल भी गरमा गया है कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बांधने वाले हैं। इन दोनों का निकाह हो सकता है। ऐसी बातें सोशल मीडिया पर खूब चल रही हैं। अब इन्हीं अफवाहों पर सानिया के पिता ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने पूरी सच्चाई बता दी है।

अफवाहों पर भड़के सानिया के पिता

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा की शादी की ख़बरों ने काफी तूल पकड़ा हुआ है। हर कोई बहती गंगा में हाथ धो रहा है और एक नई कहानी बना रहा है। अब ये कहानी कितनी सच और कितनी झूठ है, ये बताने का काम सानिया के पिता ने किया है। उनके पिता ने कड़े शब्दों में ये बता दिया है कि जो भी बातें चल रही हैं। सब बकवास है। यहाँ तक कि उनकी बिटिया शमी से मिली तक नहीं है। मतलब साफ़ है, सोशल मीडिया पर चंद व्यूज और ट्रैफिक के लिए कुछ भी चलाया जा रहा है।

कब वापसी करेंगे Mohammad Shami ?

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की वापसी अब तक क्रिकेट के मैदान पर नहीं हो सकी है। चोट के कारण वो आईपीएल 2024 से भी बाहर हो गए थे। आखिरी बार सचिव जय शाह ने ये जानकारी दी थी कि वो बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से वापसी कर सकते हैं। बता दें कि शमी भारत के लिए 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 229, 195 और 24 विकेट हासिल किये हैं।

ये भी पढें: कोहली-दुबे बाहर, तो रिंकू-राहुल की एंट्री, टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की नई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान!