Posted inक्रिकेट (Cricket)

कभी 100 रूपये के लिए घरों में पोछा लगाया करता था ये क्रिकेटर, अब भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में हो गया चयन

T20 World Cup

Cricketer journey from poor to T20 World Cup India : भारतीय क्रिकेट में कुछ कहानियां सिर्फ आंकड़ों की नहीं होतीं, वे संघर्ष, धैर्य और सपनों की कीमत बताती हैं। ऐसी ही एक कहानी है रिंकू सिंह की, जिन्होंने बेहद साधारण हालातों से निकलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक का सफर तय किया।

कभी 100 रुपये के लिए घरों में पोछा लगाने को मजबूर रिंकू आज भारत की टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टीम का हिस्सा बन चुके हैं। उनका जीवन यह दिखाता है कि प्रतिभा अगर मेहनत और जिद के साथ जुड़ जाए, तो हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हों, रास्ता बन ही जाता है।

संघर्षों से भरा शुरुआती जीवन

Rinku Singh Struggle Story | Rinku Singh 5 Sixes, IPL KKR VS GT | रिंकू  सिलेंडर ढोते थे, झाड़ू-पोंछे की नौबत भी आई: 5 छक्कों के बाद बोले- जिन्होंने  मेरे लिए बलिदान

रिंकू सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक साधारण परिवार में हुआ। पढ़ाई में मन कम लगता था, लेकिन क्रिकेट उनके लिए जुनून से बढ़कर था। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी और पिता गैस एजेंसी में सिलिंडर पहुंचाने का काम करते थे। शुरुआती दौर में पिता को क्रिकेट पसंद नहीं था, क्योंकि उन्हें लगता था कि इससे घर नहीं चलेगा।

कई बार पैसों की तंगी इतनी बढ़ गई कि रिंकू को काम की तलाश करनी पड़ी। एक मौके पर उन्हें झाड़ू-पोछा लगाने की नौकरी की पेशकश भी हुई, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया। रिंकू जानते थे कि अगर क्रिकेट छोड़ा, तो सपने भी छूट जाएंगे।

मेहनत, कोच का भरोसा और घरेलू क्रिकेट

रिंकू की किस्मत तब बदली जब कोच मसूद अमीन ने उनकी प्रतिभा पहचानी और उन्हें सही दिशा दी। आर्थिक तंगी के बावजूद रिंकू दिन में 12 से 14 घंटे तक अभ्यास करते थे। सीमित संसाधनों में रहकर उन्होंने अपने खेल को निखारा और आखिरकार 2012 में उत्तर प्रदेश की टीम में जगह बनाई।

अलीगढ़ स्टेडियम के पास छोटे से क्वार्टर में रहकर उन्होंने कई साल बिताए। वहां न सुविधाएं थीं, न आराम, लेकिन क्रिकेट के लिए समर्पण पूरा था। घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन ने उन्हें पहचान दिलाई और चयनकर्ताओं की नजर में ला दिया।

आईपीएल से टीम इंडिया तक का सफर

रिंकू सिंह के करियर में बड़ा मोड़ तब आया जब उन्हें आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मौका दिया। शुरुआती सीजन में उन्हें कम रकम मिली, लेकिन उन्होंने हर अवसर को साबित करने का जरिया बनाया। 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने उन पर भरोसा दिखाते हुए 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया। आईपीएल में उनके दमदार फिनिश और दबाव में शांत बल्लेबाजी ने उन्हें खास खिलाड़ी बना दिया।

इसी प्रदर्शन का नतीजा रहा कि उन्हें साल 2023 में टीम इंडिया में मौका मिला और टी20 क्रिकेट में उन्होंने तुरंत प्रभाव छोड़ा। आज रिंकू सिंह सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि लाखों युवाओं के लिए उम्मीद और हौसले की मिसाल हैं, जो यह सिखाते हैं कि हालात नहीं, हिम्मत भविष्य तय करती है।

रिंकू सिंह का इंटरनेशनल और आईपीएल बैटिंग रिकॉर्ड

रिंकू सिंह ने इंटरनेशनल और आईपीएल क्रिकेट में प्रभावशाली बल्लेबाज़ी की है।टी20 इंटरनेशनल में रिंकू सिंह का रिकॉर्ड काफी मजबूत नजर आता है। उन्होंने 35 टी20I मैचों में 550 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 42.31 और स्ट्राइक रेट 161.77 का रहा है।

टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। वही वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 2 मैच खेले हैं, जिसमें 55 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका औसत 27.50 और स्ट्राइक रेट 134.15 का रहा है।

आईपीएल में रिंकू सिंह ने अब तक 58 मैच खेले हैं और 1099 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनका औसत 30.53 और स्ट्राइक रेट 145.18 का है। इस लीग में उनके नाम 4 अर्धशतक दर्ज हैं।

ये भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया की बड़ी टेंशन, टीम के ये 3 खूंखार खिलाड़ी हुए इंजर्ड

FAQS

रिंकू सिंह किस आईपीएल टीम के लिए खेलते हैं?

KKR

रिंकू सिंह का इंटरनेशनल डेब्यू किस साल हुआ?

2023

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!