Bangladesh: भारत और बांग्लादेश अगले महीने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। टीम इंडिया (Team India) आगामी श्रृंखला की मेजबानी करने वाली है। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच साल 2022 में दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी।
बांग्लादेश (Bangladesh) में इसका आयोजन किया जाएगा। आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। 15 में से 4 प्लेयर ऐसे हैं जिन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिलेगा। साथ ही वह दोनों टेस्ट में केवल पानी पिलाते रह जाएंगे।
Bangladesh के खिलाफ टीम इंडिया का कार्यक्रम
19 सितंबर से टीम इंडिया बांग्लादेश (Bangladesh) के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। पहले मुकाबले का आयोजन चेन्नई में स्थित एम चिदंबरम के मैदान पर किया जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। 27 सितंबर से इस मैच की शुरुआत होने वाली है।
बता दें कि इससे पहले 2022 में बांग्लादेशी सरजमीं पर खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का दबदबा रहा था। उन्होंने 2-0 से इसे अपने नाम कर लिया था। देखना होगा आगामी श्रृंखला में किस टीम का पलड़ा अधिक भारी रह सकता है।
4 खिलाड़ी पानी पिलाते हुए आएंगे नजर
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। साथ ही 15 सदस्यीय स्क्वॉड में 4 ऐसे खिलाड़ी मौजूद होंगे, जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा। इसके अलावा वह पानी पिलाते हुए रह जाएंगे। दरअसल हम जिन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं: शिवम दुबे, ध्रुव जुरेल, मुकेश कुमार, देवदत्त पडिक्कल का नाम शामिल है।
इन 11 खिलाड़ियों की जगह अंतिम-11 में फिक्स
बता दें कि बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ पहले दो टेस्ट में टीम इंडिया के 11 खिलाड़ियों की जगह पक्की है। यही प्लेयर पहले दो टेस्ट में खेलते हुए दिखेंगे। इसमें रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, ध्रुव जुरेल, मुकेश कुमार, देवदत्त पडिक्कल।