Posted inक्रिकेट (Cricket)

टीम इंडिया के खिलाफ 10 मैचों में 7 शतक बनाने वाला ये हैं दुनिया का एकमात्र बल्लेबाज, इसको बॉल करने से डरते भारतीय गेंदबाज

Team India

Team India: क्रिकेट जगत के महान बल्लेबाजों की अगर बात होगी तो सूची में डॉन ब्रैडमैन, सचिन तेंदुलकर, ब्रायर लारा, रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ियों का नाम सबसे ऊपर आएगा। इन प्लेयर्स ने क्रिकेट की किताब के न जाने कितने रिकॉर्ड अपने नाम किए। हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हुए, जिन्हें कम मौके मिले, मगर उन सीमित अवसरों में ही उन्होंने अपनी छाप छोड़ दी है।

आज हम ऐसे क्रिकेटर की बात करने जा रहे हैं, जिसने टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ 10 मैचों में 7 शतक ठोके थे। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं, ये धुरंधर बैटर कौन हैं, व किस देश से उनका नाता है।

Team India के सबसे बड़े “दुश्मन” रहे हैं ये खिलाड़ी

Team India

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, उनका नाम एवर्टन वीक्स (Everton Weekes) है। वह वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाजों में से एक हैं। उनका जन्म 26 फरवरी 1925 को बारबाडोस में हुआ था। वहीं साल 2020 को 95 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपनी आखिरी सांसें ली थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम एक अनूठा रिकॉर्ड दर्ज है, जो उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ बनाया था।

दरअसल एवर्टन ने भारतीय टीम के खिलाफ कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं और जिसमे उन्होंने 107 की औसत से 7 शतक बनाए हुए हैं। एवर्टन वीक्स वेस्टइंडीज की टीम से खेले है। इन्होने साल 1948 से लेकर 1958 तक वेस्टइंडीज की टीम के लिए क्रिकेट खेला था और इस खिलाड़ी अपने समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता था।

कुछ ऐसा रहा है इस महान बल्लेबाज का करियर

एवर्टन वीक्स (Everton Weekes) ने वेस्टइंडीज की तरफ से साल 1944 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने इस टीम की ओर से 152 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इसमें से उनके नाम 12010 रन दर्ज है। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज के बल्ले से 36 शतक और 54 अर्धशतक निकले।

इसके अलावा अगर बात करें उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की, तो उन्होंने 48 टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया। इसमें एवर्टन वीक्स (Everton Weekes) ने 4455 रन बनाए। इतिहास उन्हें हमेशा से एक शानदार बल्लेबाज के रूप में याद रखेगी।

 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! CSK-RCB और MI के 3-3 खिलाड़ी शामिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!