"Only you are my love" Yuzvendra Chahal celebrated Valentine's Day with Dhanashree, proposed publicly, video went viral

भारतीय टीम (Team India) के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। धनश्री वर्मा का डांस वीडियो हमेशा वायरल होते रहता है। धनश्री हमेशा अलग-अलग पार्टनर के साथ डांस करते हैं, जिसको लेकर काफी अफवाह फैलती है। लोग कहते हैं धनश्री चहल को धोखा दे रही है, लेकिन अब इस कहानी में एक ट्विस्ट आ गया है। इस वेलेंनटाइन धनश्री नहीं बल्कि चहल अपने वीडियो से सुर्खियों में है।

वीडियो के जरिए चहल अपने प्यार का इजहार करते दिखाई दिए हैं। इस वीडियो की खास बात यह है कि चहल जिसे प्रपोज कर रहे हैं वह धनश्री नहीं बल्कि कोई और है। इस वीडियो को चहल की आईपीएल टीम RR  ने शेयर किया है।

Advertisment
Advertisment

चहल कर रहे बटलर को प्रपोज

''सिर्फ तुम मेरा प्यार हो'' धनश्री को छोड़ युजवेंद्र चहल ने इसके साथ मनाया वैलेंटाइन डे, सरेआम किया प्रपोज, वीडियो वायरल 1

RR ने जो वीडियो अपने सोशल साइट पर शेयर किया है। उसमें दिख रहा है कि  चहल अपने टीम मेट इंग्लिश के खिलाड़ी जोश बटलर को प्रपोज कर रहे हैं। इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए RR ने खिला शॉरी गाइज।  दरअसल इस वीडियो के जरिए  यह दिखाने का प्रयास किया गया कि बटलर औऱ चहल के बीच काफी दोस्ताना व्यवहार है। दोनों के एक साथ ड्रेसिंग रूम में रहने से वहां का माहौल खुशनुमा बना रहता है।

पिछले सीजन खराब रहा था प्रदर्शन

पिछले सीजन आईपीएल की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन निराशजनक रहा था। टीम 14 अंक हासिल करके 5 वें नंबर पर रही थी। टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन कमाल का रहा था। उन्होंने 14 मैचोंं में 625 रन बनाया था। राजस्थान की टीम आईपीएल का खिताब अबतक एक बार ही जीत पाई है। आईपीएल जब शुरू हुआ था उसी वक्त खिताब जीता था।उसके बाद से राजस्थान का प्रदर्शन उतार चढ़ाव भरा रहा है।

RR की पूरी टीम

इस साल ऑक्शन में राजस्थान  रॉयल्स ने सबसे महंगा खिलाड़ी रॉवमैन पॉवेल को 7.40 करोड़ में चुना है। ये रही राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम-

Advertisment
Advertisment

संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जैम्पा, अवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक और नंद्रे बर्गर।

यह भी पढ़ेंःआखिरकार बोर्ड ने सुनाया अपना अंतिम फैसला, टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा ये सीनियर खिलाड़ी