'Our target is to score 300...' Travis Head became proud after playing some good innings, full of noise of scoring 300 runs in IPL

Travis Head: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) इन दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लगातार मैचों में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को अपना दिवाना बना लिया है।

ट्रेविस हेड (Travis Head) इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से खेल रहे हैं और उन्होंने अपने अगले मुकाबले से पहले 300 रन बनाने की बात कही है, जिसे सुन कई फैंस कह रहे हैं कि यह उनका घमंड बोल रहा है।

Advertisment
Advertisment

अपने अगले मुकाबले से पहले ट्रेविस हेड ने दिया बड़ा बयान

'Our target is to score 300...' Travis Head became proud after playing some good innings, full of noise of scoring 300 runs in IPL

दरअसल, आईपीएल 2024 में ट्रेविस हेड (Travis Head) ने अब तक 5 मैचों में 47.00 की औसत और 199.15 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 235 बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है। इस दौरान उन्होंने 39 गेंदों में इस सीजन का सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं।

उनकी इस पारी की बदौलत उस दौरान उनकी टीम ने 287 रन बना डाले थे, जोकि आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टीम टोटल है। इसी कड़ी में अब दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबले से पहले उन्होंने 300 रन बनाने की बात कह दी है।

दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले Travis Head ने कही 300 रन बनाने की बात

बता दें कि आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा, जिसके लिए सब काफी ज्यादा उत्सुक हैं। इस कड़ी में ट्रेविस हेड (Travis Head) ने काफी बड़ा बयान दे दिया है। हेड ने मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा है कि उनकी टीम का लक्ष्य इस सीजन 300 रनों के आंकड़े को छूना है। मालूम हो कि एसआरएच ने इस सीजन दो बार आईपीएल में हाईएस्ट टीम टोटल का रिकॉर्ड बनाया है।

Advertisment
Advertisment

एसआरएच ने बनाया आईपीएल में सबसे बड़े टीम टोटल का रिकॉर्ड

बताते चलें कि इस सीजन से पहले आरसीबी के नाम आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े टीम टोटल का रिकॉर्ड दर्ज था, जोकि 263/5 है। लेकिन इस सीजन हैदराबाद ने दो बार इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और इस समय शीर्ष पर है। एसआरएच ने इस सीजन सबसे पहले 277/3 का रिकॉर्ड बनाया था और उसके बाद उसने 287/3 का रिकॉर्ड बना दिया है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर एसआरएच 300 रनों का आकंड़ा छू सकेगी की नहीं।

यह भी पढ़ें: अर्शदीप-सिराज की हुई छुट्टी, अब टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह के जोड़ीदार बनेंगे ये 2 युवा तेज गेंदबाज