IPL 2024 : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में लीग स्टेज समाप्त हो गया है. सीजन में इस समय प्लेऑफ स्टेज के मुक़ाबले खेले जा रहे है. सीजन में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स (RCB VS RR) के बीच में एलिमिनेटर मुक़ाबला खेला जा रहा है. आज जिस भी टीम को मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ेगा उनका आईपीएल 2024 का सीजन सफर समाप्त हो जाएगा.
आज हम आपको 5 ऐसे कप्तानों के बारे में बताने जा रहे है. जिनसे उनकी फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले कप्तानी छिनकर किसी अन्य खिलाड़ी को प्रदान कर सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या से लेकर केएल राहुल तक का नाम शामिल है.
इन 5 खिलाड़ियों से फ्रेंचाइजी छिन सकती है कप्तानी
हार्दिक पांड्या
मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन से पहले टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को प्रदान की थी लेकिन उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस का हाल बेहाल रहा है. मुंबई इंडियंस की टीम ने पॉइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर समाप्त किया है. ऐसे में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी भी अगले आईपीएल सीजन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से कप्तानी लेकर किसी अन्य खिलाड़ी को देने के बारे में सोच सकती है.
शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई में गुजरात की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद ही साधारण रहा. शुभमन गिल की जगह पर ऐसे में फ्रेंचाइजी में आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को अपनी टीम में शामिल करके उन्हे फ्रेंचाइजी के नए कप्तान के रूप में चुनने का फैसला कर सकती है.
शिखर धवन
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने आईपीएल 2024 के सीजन में केवल शुरूआती कुछ मुक़ाबलों में भाग लिया था. उसके बाद से शिखर धवन ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में एक भी मुक़ाबला नहीं खेला. उनकी जगह पर टीम की कप्तानी सैम करन और जितेश शर्मा ने निभाई थी. ऐसे में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से पंजाब किंग्स की कप्तानी जाना 100 प्रतिशत तय ही माना जा रहा है.
केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और टीम इस सीजन प्लेऑफ के दौड़ के लिए क्वालीफाई कर पाई. ऐसे में केएल राहुल की जगह पर टीम मालिक अगले आईपीएल सीजन किसी अन्य भारतीय खिलाड़ी या विदेशी खिलाड़ी को टीम की कप्तानी करने की जिम्मेदारी प्रदान कर सकते है.
श्रेयस अय्यर
आईपीएल 2024 के सीजन में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में टीम ने फाइनल में अपनीअ जगह बना ली है लेकिन मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के आईपीएल 2025 से पहले कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम में शामिल होने के आसार काफी अधिक है. ऐसे में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 से पहले श्रेयस अय्यर को रिलीज़ करके रोहित शर्मा को कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम के नए कप्तान की भूमिका निभाने का मौका दे सकते है.
यह भी पढ़े : यशस्वी जायसवाल पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, छोटा विराट कोहली करेगा रिप्लेस