Pat Cummins
Pat Cummins

Pat Cummins: इन दिनों IPL 2024 खेला जा रहा है और इस सत्र के लगभग एक तिहाई मैच खेले जा चुके हैं। अब IPL 2024 उस मुकाम पर खड़ा है जहां से सभी टीमों का भविष्य दिखाई दे रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो अब शुरू की 4 टीमें ही प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई दे रही हैं।

बीते दिन यानी कि 15 अप्रैल के दिन RCB और KKR का एक मैच खेला गया और पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली हैदराबाद ने इस मैच में शानदार तरीके से जीत हासिल की है। पैट कमिंस ने इस टूर्नामेंट में अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है लेकिन अब कहा जा रहा है कि, ये बीच में ही टूर्नामेंट छोड़ ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं।

इस वजह से IPL छोड़ सकते हैं Pat Cummins

Pat Cummins

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) SRH के कप्तान हैं और एक कप्तान के तौर पर इन्होंने शानदार खेल दिखाया है और इसी वजह से कहा जा रहा था कि ये इस साल टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका को निभा सकते हैं। पैट कमिंस के बारे में एक खबर तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और उस खबर के अनुसार, पैट कमिंस खुद को T20 वर्ल्डकप के लिए तैयार करने हेतु IPL के आगामी मैचों से बाहर कर सकते हैं।

खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं Pat Cummins

पैट कमिंस (Pat Cummins) जब से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बने हैं तब से टीम का कायाकल्प पूरी तरह से बदल चुका है। टीम ने पैट कमिंस की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और ओडीआई वर्ल्डकप में जीता है और इनकी गिनती मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन कप्तानों में की जाती है। अगर पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम T20 वर्ल्डकप को अपने नाम कर लेती है तो फिर ये 3 अलग-अलग ICC अवॉर्ड जीतने वाले दूसरे कप्तान बन सकते हैं।

कुछ इस प्रकार हैं T20 में इनके आकड़े

अगर बात करें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) के T20 करियर की तो खिलाड़ी के तौर पर इनका करियर कुछ खास नहीं रहा है लेकिन अब जब ये कप्तान रहेंगे तो इनके प्रदर्शन में सुधार होगा। पैट कमिंस ने अपने अभी तक के क्रिकेट करियर में खेले गए 52 मैचों की 52 पारियों में 7.43 की इकॉनमी रेट और 24.8 के औसत से 57 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – इस खिलाड़ी को अपनी IPL टीम में तक नहीं मिल रही जगह, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में जगह पूरी तरह हैं पक्की

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...