Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

मैच हाइलाइट्स: ’44 चौके-16 छक्के’,आखिरी साँस तक चला रोमांच, पाकिस्तान के जबड़े से साउथ अफ्रीका ने छीनी जीत, 1 विकेट से जीता मुकाबला

मैच हाइलाइट्स: '44 चौके-16 छक्के',आखिरी साँस तक चला रोमांच, पाकिस्तान के जबड़े से साउथ अफ्रीका ने छीनी जीत, 1 विकेट से जीता मुकाबला 1

PAK vs SA : भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)  के 23वें दिन टीम पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए पकिस्तान की टीम की शुरुआत ठीक सी हुई। शुरुआती 2 विकेट जल्दी गिरे फिर बीच में बाबर आजम और साऊद शकील की साझेदारी हुई।

निचले क्रमे में शादाब खान और मोहम्मद नवाज़ ने अच्छा योगदान दिया। पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। टीम 46.2 ओवरों में 270 रन पर ढेर हो गईं। 271 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने बड़े ही आराम से टारगेट का पीछा कर लिया।  साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डि कॉक और टेंबा बवूमा ने टीम को अच्छी शुरुआत दी।एडेन मार्करम और डेविड मिलर ने अच्छी साझेदारी की लेकिन अंत में पाकिस्तान ने तगड़ी वापसी की साउथ अफ्रीका के 9 विकेट गिरा दिए। लेकिन केशव महाराज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 1 विकेट से जीत दिला दी।

PAK vs SA : कुछ ऐसा रहा आज का मुकाबला

चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए पकिस्तान की टीम की शुरुआत ठीक सी हुई। शुरुआती 2 विकेट जल्दी गिरे फिर बीच में बाबर आजम और साऊद शकील की साझेदारी हुई।निचले क्रमे में शादाब खान और मोहम्मद नवाज़ ने अच्छा योगदान दिया।

पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। टीम 46.2 ओवरों में 270 रन पर ढेर हो गईं। ।साउथ अफ्रीका की ओर से तबरेज़ शम्सी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। मार्को यानसेन ने 3, जेराल्ड कोएतजी ने 2 तो वहीं लुंगी एंगीडी को 1 सफलता मिली

271 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के शुरुआती 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद एडेन मार्करम और रासी वेन डेर डुसेन ने अच्छी साझेदारी की। डुसेन के आउट होने के बाद आए हेनरिक क्लासेन कुछ खास नहीं कर पाए 12 रन पर आउट हो गए।

इसके बाद एडेन मार्करम और डेविड मिलर ने शतकीय साझेदारी की लेकिन अंत में पाकिस्तान ने तगड़ी वापसी की साउथ अफ्रीका के 9 विकेट गिरा दिए। लेकिन केशव महाराज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 1 विकेट से जीत दिला दी।पकिस्तान की ओर से 3 विकेट शाहीन अफरीदी ने लिए, तो वहीं हारिस राऊफ, उसामा मीर और मोहम्मद वसीम जूनियर को 2-2 सफलताएं मिलीं।

PAK vs RSA के बीच खेले गए मुकाबले की मैच हाइलाइट्स

पाकिस्तान की पारी का हाल ( पहले से 10 ओवर)

  • जानसेन ने मेडेन ओवर से शुरुआत की
  •  शफीक जल्दी आउट हो गए, वह डीप स्क्वायर लेग पर कैच आउट हो गए
  •  बाबर को कुछ फ्री-हिट मिलीं, जानसन ने फ्रीबीज गेंदबाजी की
  • इमाम चला गया, गली में फंस गया
  • रिजवान को जीवनदान मिला, जानसेन कैच एंड बोल्ड का मौका चूक गए
  • 9वें ओवर में पाकिस्तान के 50 रन पूरे
  • पाकिस्तान ने 1-10 ओवर में 2 विकेट गँवाकर 58 रन बनाए।

10 से 20 ओवर का हाल

  • केशव महाराज आक्रमण पर, किफायती शुरुआत के लिए।
  • रिजवान ने महाराज को लेग साइड में छक्का जड़ा।
  • जेराल्ड कोएट्ज़ी ने साझेदारी तोड़ी, 31 रन पर मोहम्मद रिजवान विकेट के पीछे कैच आउट हुए।
  • इफ्तिखार को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया।
  • जेराल्ड कोएत्ज़ी ने पाकिस्तान के रनों पर ब्रेक लगाया।
  • 20वें ओवर में पाकिस्तान के 100 रन पूरे
  • 10-20 ओवर में पाकिस्तान ने 1 विकेट खोकर, 44 रन बनाए।

21 से 30 ओवर का हाल

  • दोनों बल्लेबाज महाराज पर आक्रमण करते हैं
  • तबरेज़ शम्सी ने 21 रन पर इफ्तिखार अहमद को पवेलियन भेजा।
  • बाबर आजम ने 64 गेंदों पर 50 रन बनाए।
  • विकेट के पीछे बाबर आजम को डि कॉक ने लपका, अंपायर ने नॉट आउट दिया, DRS से हुए आउट।
  • 151 रन पर पाकिस्तान ने पाने 5 विकेट गँवाए।
  • 21-30 ओवर में पाकिस्तान ने 2 विकेट गँवाकर 49 रन बनाए।

31 से 40 ओवर का हाल

  • शादाब ने महाराज को चौका और छक्का लगाया
  • 37वें ओवर में पाकिस्तान के 200 रन पूरे
  •  शादाब ने मिड-विकेट पर पुल किया, 50 से 7 रन कम।
  • सऊद शकील 47 रन पर मजबूत दिख रहे हैं
  • 31-40 ओवर में पकिस्तान ने 1 विकेट गँवाकर 74 रन बनाए।

41-50 ओवर का हाल

  • 52 रन पर तबरेज शम्सी ने सऊद शकील को पवेलियन भेजा।
  • 2 पर तबरेज शम्सी ने शाहीन अफरीदी को आउट किया।
  • 24 रन के स्कोर पर मोहम्मद नवाज़ को मार्को जानसेन ने आउट किया।
  • 7 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में मोहम्मद वसीम जूनियर पवेलियन लौटे।
  • पाकिस्तान ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए आखिरी 6.4 ओवर में 4 विकेट गँवाकर 45 रन बनाए।
  • पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 270 पर ऑल आउट हुई।
  • पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अपनी पारी में 23 चौके और 7 छक्के जड़े।

साउथ अफ्रीका की पारी का हाल ( 1 से 10 ओवर)

  • पाकिस्तान ने स्पिन के साथ शुरुआत की, इफ्तिखार अहमद ने पहले ओवर में 11 रन दिए।
  • क्विंटन डि कॉक ने शाहीन अफरीदी के एक ओवर में 4 चौके जड़े, अफरीदी ने 19 रन लुटाए।
  • शाहीन अफरीदी ने 24 रन पर क्विंटन डि कॉक को पवेलियन भेज दिया।
  • टेंबा बवूमा ने मोहम्मद नवाज़ के एक ओवर में 3 चौके जड़े।
  • 28 रन पर मोहम्मद वसीम जूनियर ने टेंबा बवूमा को आउट कर दिया।
  • 1-10 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन  बनाए।

11-20 ओवर का का हाल

  • एडेन मार्करम और रासी वेन डेर डुसेन ने सधी हुई बल्लेबाजी की।
  • शादाब खान चोटिल हुए, कन्कशन सब्स्टिटूट के तौर पर उसामा मीर आए।
  • 21 के स्कोर पर रासी वेन डेर डुसेन उसामा मीर का शिकार बने।
  • 11-20 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर 58 रन बनाए।

21-30 ओवर का हाल

  • मोहम्मद वसीम जूनियर ने डायरेक्ट हिट मिस की, हेनरिक क्लासेन बचे।
  • अगली ही गेंद ऑपर हेनरिक क्लासेन 12 के स्कोर पर थर्ड मैन पर कैच दे बैठे।
  • डेविड मिलर ने छक्के के साथ अपना खाता खोला।
  • डेविड मिलर ने आके रनों में तेजी की, स्पिनर्स पर अटैक किया।
  • 50 गेंदों पर एडेन मार्करम ने अपना अर्धशतक पूरा किया।
  • 21-30 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाए।

31-40 ओवर का हाल

  • 29 रन बनाकर डेविड मिलर हुए आउट।
  • पाकिस्तान ने कैच की अपील की, DRS गंवाया।
  • मार्को यानसेन ने हारिस राऊफ को चौका और छक्का जड़ा।
  • अगली ही गेंदपर हारिस ने मार्को को 20 रन पर आउट किया।
  • 31-40 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट गँवाकर 58 रन बनाए।

41-50 ओवर का हाल

  • 91 रन पर उसामा मीर ने एडेन मार्करम को आउट किया।
  • 10 रन पर जेराल्ड कोएतजी को शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा।
  • हारिस राऊफ ने डाइव मारके के लुंगी एंगीडी का कैच लपका।
  • केशव महाराज ने चौका जड़के टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया।
  • साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 1 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

Also Read:अफ्रीका को कटोरी में रखकर दी जीत, चुनी अब तक की लप्पू टेस्ट टीम, रोहित-बुमराह-कोहली की छुट्टी, तो ईशान बने कप्तान

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!