Pakistan again insulted itself in the cricket world, took the T20 World Cup trophy on a rickshaw

Pakistan: क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों में अगर किसी देश का मजाक सबसे ज्यादा बनता है तो वह पाकिस्तान (Pakistan) है। चूंकि इनकी हरकतें हीं कुछ ऐसी होती हैं। इस समय एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) को काफी ज्यादा ट्रोल होना पड़ रहा है, जिसका कारण टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की ट्रॉफी को रिक्शे पर ले जाना है।

ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और किस वजह से पाकिस्तान (Pakistan) टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को रिक्शे पर लेकर घूम रहा है।

Advertisment
Advertisment

एक बार फिर हुई Pakistan की जग हसाई

Pakistan again insulted itself in the cricket world, took the T20 World Cup trophy on a rickshaw

दरअसल, 1 जून से शुरु होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को इन दिनों वर्ल्ड टूर पर है। यानी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी देशों में घुमाया जा रहा है। इस कड़ी में ट्रॉफी पाकिस्तान (Pakistan) पहुंची है, जहां उसे रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर रिक्शे से स्टेडियम में घुमाते दिखाई दे रहे हैं।

इसकी वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा साझा की गई है, जिसे देश कई क्रिकेट फैंस पाकिस्तान (Pakistan) की खिल्ली उड़ा रहे हैं। हालांकि वहीं कुछ फैंस पाक के सपोर्ट में भी खड़े दिख रहे हैं और इसमें उन्हें कुछ गलत नहीं लग रहा है, जोकि सही भी है। चूंकि इससे किसी के खेल का अंदाजा लगाना मुश्किल है।

Advertisment
Advertisment

इस दिन शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 1 जून से होने जा रहा है, जिसकी मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज को सौंपी गई है। इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को होने जा रहा है। वहीं इस वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमें खेलते दिखाई देने वाली हैं, जिनमें भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल शामिल हैं। मालूम हो कि इस वर्ल्ड कप पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) अपना पहला मैच 6 जून को खेलते दिखाई देगी।

6 जून को अपना पहला मैच खेलेगी पाकिस्तान टीम

आगामी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को अपना पहला मैच 6 जून को अमेरिका टीम के साथ खेलना है, जोकि ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में अमेरिकी टीम का सामना कनाडा से होगा। ऐसे में देखना होगा कि पाक टीम कैसा प्रदर्शन करेगी। बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान ने फाइनल तक का सफर तय किया था।

यह भी पढ़ें: WWE Backlash 2024 का मैचकार्ड: Cody Rhodes के सामने होने वाली हैं सबसे मुश्किल चुनौती, भारत में कब, कहां और किस दिन तूफानी एक्शन का आनंद लेंगे?