World Cup
World Cup

इन दिनों भारतीय सरजमीं पर वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट को आयोजित किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच बहुत ही अधिक रोमांचक हो रहा है। टूर्नामेंट ग्रुप स्टेज के आखरी पड़ाव पर है और सेमीफाइनल के लिए भी तीन टीमें आसानी के साथ क्वालिफ़ाई कर चुकी हैं और कल के मैच में मिली जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम भी सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई दे रही है।

वर्ल्डकप की मौजूदा पॉइंट्स टेबल को देखने के बाद कई समर्थक यह कह रहे हैं कि, अभी भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुले हैं और दोनों टीमें सेमीफाइनल भी खेल सकती हैं। कल देर शाम से इंटरनेट पर एक समीकरण खूब वायरल हो रहा है और उसके अनुसार ये दोनों ही टीमें सेमीफाइनल के लिए प्रवेश करती हुई दिखाई दे रही हैं। आज हम आपको उसी वायरल समीकरण के बारे में विस्तार से बताएंगे।

Advertisment
Advertisment

इस समीकरण के साथ सेमीफाइनल पहुंचेगी पाकिस्तान

Points Table
Points Table

पाकिस्तान की टीम मौजूदा पॉइंट्स टेबल में पाँचेवन पायदान पर बैठी है और अभी उसे ग्रुप स्टेज का एक अहम मुकाबला खेलना है। अगर पाकिस्तान की टीम इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो टीम आसानी के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है।

वर्ल्डकप (World Cup) सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए पाकिस्तान की टीम के पास दो रास्ते हैं, पहले समीकरण के अनुसार अगर पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को बड़े अंतर से हराने मेंसफल होती है तो टीम आसानी के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की पाकिस्तान की टीम को इस मैच में इंग्लैंड की टीम को 287 या उससे अधिक रनों के अंतर से हराने की जरूरत हैं। वहीं दूसरे समीकरण के अनुसार अगर इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो पाक टीम को इस टोटल को महज 16 गेदों के अंदर चेज करने की जरूरत है।

अफगानिस्तान भी कर सकती है क्वालिफ़ाई

सेमीफाइनल की रेस में अफगानिस्तान की टीम भी लगातार बनी हुई है और समीकरण के अनुसार अगर अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो उसे दक्षिण अफ्रीका की टीम को 400 या उससे अधिक अंतरों से हराने की जरुरत है।

Advertisment
Advertisment

वहीं अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो फिर अफगानिस्तान की टीम को लक्ष्य का पीछा 5 गेदों के अंदर करने की जरूरत है। अगर ये दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाती हैं तो फिर सेमीफाइनल का मुकाबला टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें – जिसका डर था वहीं हुआ, इस खतरनाक टीम से 15 नवंबर को मुंबई में सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी टीम इंडिया

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...