इन दिनों भारतीय सरजमीं पर वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट को आयोजित किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच बहुत ही अधिक रोमांचक हो रहा है। टूर्नामेंट ग्रुप स्टेज के आखरी पड़ाव पर है और सेमीफाइनल के लिए भी तीन टीमें आसानी के साथ क्वालिफ़ाई कर चुकी हैं और कल के मैच में मिली जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम भी सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई दे रही है।
वर्ल्डकप की मौजूदा पॉइंट्स टेबल को देखने के बाद कई समर्थक यह कह रहे हैं कि, अभी भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुले हैं और दोनों टीमें सेमीफाइनल भी खेल सकती हैं। कल देर शाम से इंटरनेट पर एक समीकरण खूब वायरल हो रहा है और उसके अनुसार ये दोनों ही टीमें सेमीफाइनल के लिए प्रवेश करती हुई दिखाई दे रही हैं। आज हम आपको उसी वायरल समीकरण के बारे में विस्तार से बताएंगे।
इस समीकरण के साथ सेमीफाइनल पहुंचेगी पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम मौजूदा पॉइंट्स टेबल में पाँचेवन पायदान पर बैठी है और अभी उसे ग्रुप स्टेज का एक अहम मुकाबला खेलना है। अगर पाकिस्तान की टीम इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो टीम आसानी के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है।
वर्ल्डकप (World Cup) सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए पाकिस्तान की टीम के पास दो रास्ते हैं, पहले समीकरण के अनुसार अगर पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को बड़े अंतर से हराने मेंसफल होती है तो टीम आसानी के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की पाकिस्तान की टीम को इस मैच में इंग्लैंड की टीम को 287 या उससे अधिक रनों के अंतर से हराने की जरूरत हैं। वहीं दूसरे समीकरण के अनुसार अगर इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो पाक टीम को इस टोटल को महज 16 गेदों के अंदर चेज करने की जरूरत है।
If Pakistan somehow get to bat first vs England, they are still very well alive in the tournament.
Scoring 400+ in current World Cup hasn’t been a big deal and Pakistan have the bowling that can bundle England’s very shaky batting under 100 at Eden Gardens.
All they need is… pic.twitter.com/DXo0eXy0lo
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) November 9, 2023
अफगानिस्तान भी कर सकती है क्वालिफ़ाई
सेमीफाइनल की रेस में अफगानिस्तान की टीम भी लगातार बनी हुई है और समीकरण के अनुसार अगर अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो उसे दक्षिण अफ्रीका की टीम को 400 या उससे अधिक अंतरों से हराने की जरुरत है।
वहीं अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो फिर अफगानिस्तान की टीम को लक्ष्य का पीछा 5 गेदों के अंदर करने की जरूरत है। अगर ये दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाती हैं तो फिर सेमीफाइनल का मुकाबला टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें – जिसका डर था वहीं हुआ, इस खतरनाक टीम से 15 नवंबर को मुंबई में सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी टीम इंडिया