Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टी20 टीम का हुआ ऐलान, वर्ल्ड कप भी खेलेंगे यही 17 खिलाड़ी

PAK vs NZ
PAK vs NZ

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 18 अप्रैल से 27 अप्रैल के दरमियान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है और PAK vs NZ सीरीज दोनों ही देशों के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज के माध्यम से ही आगामी T20 वर्ल्डकप के लिए तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।

PAK vs NZ सीरीज के लिए तो न्यूजीलैंड की टीम ने बहुत पहले ही अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया था लेकिन आज 9 अप्रैल के दिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। कहा जा रहा है कि, अब आगामी T20 वर्ल्डकप में भी यही टीम पाकिस्तान के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकती है।

बाबर आजम कर रहे हैं PAK vs NZ सीरीज में कप्तानी

Babar Azam
Babar Azam

PCB की सलेक्शन कमेटी ने PAK vs NZ T20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को सौंपी गई है। बाबर आजम को पाकिस्तान की मैनेजमेंट ने क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के बाद कप्तानी के पद से हटा दिया था लेकिन अब एक बार फिर से मैनेजमेंट ने इनके ऊपर भरोसा जताया है।

कहा जा रहा है कि, पाकिस्तान की मैनेजमेंट आगामी T20 वर्ल्डकप के लिए भी बाबर आजम की अगुआई में ही टीम का ऐलान करेगी। इसके साथ ही पाकिस्तान के बेहतरीन तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी PAK vs NZ सीरीज में टीम के साथ उपकप्तान के तौर पर जुड़े हुए हैं।

PAK vs NZ से वापसी कर रहे हैं आमिर और इमाद

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने साल 2021 में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था और इसके बाद से ये दुनिया भर की टी20 लीग में लीग में खेलते हुए दिखाई देते थे।

लेकिन PSL 9 के बाद आमिर ने PCB के चेयरमैन मोहसिन ली नकवी के साथ मुलाकात की थी और फिर इन्होंने संन्यास से वापसी की है। मोहम्मद आमिर को PCB की मैनेजमेंट ने PAK vs NZ सीरीज के लिए तेज गेंदबाज के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया है।

मोहम्मद आमिर के साथ ही पाकिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर इमाद वसीम ने भी चेयरमैन से मुलाकात के बाद संन्यास से वापसी का फैसला किया था और इसी वजह से PAK vs NZ सीरीज में इन्हें भी मौका दिया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय पाकिस्तानी स्क्वाड

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, उस्मान खान और ज़मान खान।

PAK vs NZ सीरीज के लिए रिजर्व खिलाड़ी

हसीब उल्लाह,  मोहम्मद अली, वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, आगा सलमान।

इसे भी पढ़ें – आकाश चोपड़ा ने धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का उड़ाया मजाक, सोशल मीडिया में सरेआम कर डाला ये भद्दा कमेन्ट

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!