जून के महीने मे T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट को आयोजित किया जाना है और इस टूर्नामेंट के लिए ICC ने भी पूरी तैयारी कर ली है। हर एक ICC इवेंट में भारत और पाकिस्तान के दरमियान खेले जाने वाले मैच का बेसब्री के साथ इंतजार किया जाता है और इसी वजह से इस मैच को सबसे हाइलाइटेड मुकाबला माना जाता है।
T20 World Cup 2024 में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के दरमियान न्यूयॉर्क के मैदान में मैच खेला जाएगा और इस मैच के लिए पाकिस्तान की टीम ने अभी से अपनी तैयारी कर ली है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, पाकिस्तान की मैनेजमेंट इस मैच में 4 खतरनाक तेज गेंदबाजों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है।
T20 World Cup पाकिस्तान दे सकता है खतरनाक खिलाड़ियों को मौका
T20 World Cup में पाकिस्तान और भारतीय टीम के मुकाबला 9 जून के दिन खेला जाएगा और इस मैच के पहले ही पाकिस्तान की टीम बड़ी साजिश रचती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल बात यह है कि, पाकिस्तान की मैनेजमेंट T20 World Cup की तैयारियों में जुट गई है और टीम इंडिया के खिलाफ अपने 4 सबसे तेज गेंदबाजों को मौका दे सकती है। कहा जा रहा है कि, 9 जून के दिन खेले जाने मुकाबले में मोहम्मद आमिर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
पाकिस्तान की मैनेजमेंट T20 World Cup के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में 4 प्रमुख तेज गेंदबाजों के अलावा 7 खिलाड़ियों को मौका देगी वो सभी खिलाड़ी बहुत ही शानदार फ़ॉर्म में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें मैनेजमेंट इस मैच में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान और इमाद वसीम जैसे खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है।
पाकिस्तान की टीम इस वक़्त न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज खेल रही है और इस सीरीज के माध्यम से ही T20 World Cup के लिए टीम का ऐलान किया जाएगा। इसके साथ ही भारतीय टीम भी जल्द ही T20 World Cup के लिए टीम का ऐलान किया जाएगा।
T20 World Cup के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ।
इसे भी पढ़ें – ‘उसके बिना वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते…’ रॉबिन उथप्पा ने बताया कौन सा विकेटकीपर जाना चाहिए टी20 विश्व कप 2024