Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

दक्षिण अफ्रीका की मदद से अब सेमीफाइनल खेलेगा पाकिस्तान, इस डेट को भारत से भिड़ना तय

पाकिस्तान
पाकिस्तान

पाकिस्तान: इस समय भारतीय सरजमीं पर वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट में सभी टीमों ने अपने प्रदर्शन से समर्थकों का ध्यान खुद की ओर आकर्षित किया है। अगर मौजूदा समय में पॉइंट्स टेबल के हालातों को देखा जाए तो दक्षिण अफ्रीका, टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम टॉप 4 में क्रमशः काबिज हैं। पॉइंट्स टेबल की इस स्थिति को देखने के बाद सभी समर्थक कयास लगा रहे हैं कि, यही टीमें सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर सकती हैं।

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस वर्ल्डकप में अब बड़ा उलटफेर हो सकता है और पाकिस्तान की टीम की एंट्री सेमीफाइनल के लिए हो सकती है और अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर लेती है तो फिर सेमीफाइनल में उसका मुकाबला टीम इंडिया के साथ हो सकता है।

दक्षिण अफ्रीका की मदद से सेमीफाइनल खेल सकती है पकिस्तान

वर्ल्डकप पॉइंट्स टेबल
वर्ल्डकप पॉइंट्स टेबल

जैसा कि, आप सभी लोग जानते हैं कि, मौजूदा पॉइंट्स टेबल में पकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत बहुत सही नहीं है, अगर पकिस्तान को सेमीफाइनल के लिए प्रवेश करना है तो उसे खुद की जीत के साथ साथ दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया की जीत के ऊपर भी निर्भर रहना पड़ेगा।

पकिस्तान को अपने बाकी बचे हुए दोनों ही मैचों में जीत हासिल करनी होगी और इसके साथ अगर टीम इंडिया श्रीलंका को और दक्षिण अफ्रीका अफगानिस्तान को हराती है, तभी पकिस्तान की टीम सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर पाएगी। अगर इनमें से किसी भी एक समीकरण में पकिस्तान को नुकसान हुआ तो टीम टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो सकती है।

सेमी फाइनल में हो सकता है भारत-पाक महामुकाबला

अगर इस वर्ल्डकप के अंदर ऊपर बताए गए सभी समीकरण घटित होते हैं तो फिर सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला पकिस्तान के साथ हो सकता है। इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया अविजित रही है और आगामी मैचों में भी टीम इंडिया खुद को अजेय रखने की कोशिश करेगी, वहीं दूसरी तरफ पकिस्तान की टीम इस पॉइंट्स टेबल के चौथे पायदान तक आ सकती है।

ऐसी स्थिति में इन दोनों ही टीमों के बीच में यह महामुकाबला 15 नवंबर कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा सकता है। ये दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में भी एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं और उस मुकाबले में टीम इंडिया ने पकिस्तान को बुरी तरह से हराया था।

इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया के पास मौजूद हैं बेन स्टोक्स की टक्कर का ऑलराउंडर, लेकिन फिर भी नहीं मिल रही चोटिल हार्दिक की जगह

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!