पहले दो मुकाबले हारकर भी फाइनल खेल सकती है पाकिस्तान, सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुआ 'कुदरत का निजाम' 1

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में पाकिस्तान (Pakistan) के लिए कल का मुकाबला करो या मरो वाला था। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) इस मौके को भूनाने में नाकाम साबित हुई और टीम इंडिया (Team India) से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में बीते दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ये लगातार दूसरी हार थी। इसके साथ ही टीम सेमिफाइनल में जगह पक्की करने में नाकाम रही। लेकिन पाकिस्तान अब भी फाइनल में खेल सकती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर कुदरत का निजाम खूब वायरल हो रहा है।

फाइनल मुकाबला खेल सकती है पाकिस्तान

पहले दो मुकाबले हारकर भी फाइनल खेल सकती है पाकिस्तान, सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुआ 'कुदरत का निजाम' 2

दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान लगातार मिली दो हार के बावजूद फाइनल मुकाबला खेल सकती है। अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर कैसे।

कैसे फाइनल मैच खेल सकती है पाकिस्तान?

वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अगर बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 50 रनों से हराए। इसके अलावा या तो फिर टीम इंडिया न्यूजीलैंड को 50 रनों से अधिक से हराए। या फिर पाकिस्तान बाग्लादेश की टीम को काफी अंतर से हराए तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम फाइनल मुकाबले के लिए क्वालिफाइ कर सकती है। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह कहा नहीं जा सकता है।

लगातार पाकिस्तान को मिली 2 हार

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से हुई। पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया , जहां न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को रौंद डाला। इसके बाद पाकिस्तान का मुकाबला 23 फरवरी को टीम इंडिया के साथ हुआ। जहां पाकिस्तान की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा।

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विवेट से हराया। अगर कल का मुकाबला पाकिस्तान जीतती तो वो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ करती है। हालांकि ऐसा हो ना सका। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तान की टीम फाइनल तक पहुंच पाती है या नहीं।

यह भी पढ़े: कोहली ही नहीं, ये खिलाड़ी भी पाकिस्तान के लिए बन गया है सिरदर्द, हर मैच में पड़ोसियों के खिलाफ खेलता है विनिंग पारी