Pakistan

Pakistan: एशियाई देशों में क्रिकेट की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है। सबसे ज्यादा ये खेल भारत में चर्चित है। यहां का बच्चा-बच्चा बड़े होकर क्रिकेटर बनने के सपने संजोता है। यही वजह है कि इस देश में कभी भी टैलेंटेड खिलाड़ियों की कमी नहीं होती है। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) का भी कुछ ऐसा ही हाल है। इस देश ने भी क्रिकेट जगत को न जाने कितने अच्छे खिलाड़ी दिए हैं।

वर्तमान में पाक क्रिकेट टीम में बाबर आजम, शान मसूद जैसे धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं। बाबर के बारे में पूरी दुनिया बात करती है। तकनीकी रूप से इस बल्लेबाज को काफी सक्षम माना जाता है। हालांकि शान को लेकर अधिक चर्चा नहीं की जाती। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज रेड बॉल क्रिकेट के शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। इसका लोहा वह कई बार मनवा भी चुके हैं। काउंटी में 34 वर्षीय खिलाड़ी ने दोहरा शतक ठोक इसका परिचय दिया था।

जब Pakistan के कप्तान ने ठोका दोहरा शतक

Shan Masood

पाकिस्तान (Pakistan) के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने वाले शान मसूद (Shan Masood) निरंतर इंग्लैंड में होने काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हैं। उन्होंने एक बार दोहरा शतक ठोककर सनसनी मचा दी थी। दरअसल ये वाकया 14 अप्रैल, 2022 का है। डर्बिशायर और ससेक्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच की अगर बात करें तो डर्बिशायर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

पहले बैटिंग करने आई इस टीम ने अपने दो विकेट 91 के स्कोर पर गंवा दिए थे। हालांकि दूसरे छोड़ पर खड़े शान मसूद (Shan Masood) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। बाएं हाथ के बैटर ने 340 गेंदों का सामना करके 24 चौकों की मदद से 239 रन ठोके। उनके अलावा निचले क्रम में बैटिंग के लिए आए वेन मैडसन ने भी 111 रनों की लाजवाब पारी खेलकर अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया।

कुछ ऐसा रहा था इस मुकाबले का हाल

डर्बिशायर ने पहली पारी 505 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। वहीं ससेक्स की टीम पहली पारी में केवल 174 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। फॉलोऑन खेलने उतरी यह टीम दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 513 रन बनाने में कामयाब हो गई थी। उनकी ओर से भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी दोहरा शतक ठोका था। दोनों कप्तानों की सहमति से यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

 

यह भी पढ़ें: ‘6,6,6,6,6…,’ CSK के अगले विकेटकीपर ने टेस्ट फॉर्मेट में मचाया कोहराम, गेंदबाजों को खूब पीटा, सहवाग के अंदाज में जड़ा तिहरा शतक