Shaheen Afridi

Shaheen Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इस समय भूचाल आया हुआ है। बीते दिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने कोच गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी सहित पूरी टीम मैनेजमेंट के साथ मीटिंग की थी। इसमें उन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम के खराब प्रदर्शन का कारण पूछा और खिलाड़ियों का रिपोर्ट कार्ड भी मांगा।

इसमें तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के खराब व्यवहार की शिकायर की गई। वहीं इसी से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसमें शाहीन टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को कोहनी मारते हुए देख जा सकते हैं। इसको लेकर फैंस दो गुटों में बंट गए हैं। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Shaheen Afridi ने बाबर आजम को मारी कोहनी

Shaheen Afridi-Babar Azam Fight

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) इस समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं बटोर रहे हैं। दरअसल उनका एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह बाबर आजम (Babar Azam) को सरेआम कोहनी मार रहे हैं। बता दें कि ये वीडियो पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप का है।

एक मैच के दौरान शाहीन द्वारा विकेट चटकाने के बाद साथी खिलाड़ी उन्हें बधाई देने पहुंचे। इस दौरान बाबर जब अपनी टीम के गेंदबाज को शुभकामनाएं देने आए तो शाहीन ने उनके पेट में कोहनी दे मारी। सोशल मीडिया पर फैंस इसे गलत बता रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि अफरीदी काफी घमंडी हैं। वहीं कुछ ने ये कहा है कि अपने निजी मसले उन्हें मैदान पर जाहिर नहीं करने चाहिए।

यहां देखें वीडियो:

Advertisment
Advertisment

कोच गैरी कर्स्टन ने की खराब व्यवहार की शिकायत

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खराब प्रदर्शन के बाद बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा था कि वह खिलाड़ियों की सर्जरी करने वाले हैं। इसी के तहत उन्होंने टीम मैनेजमेंट की मीटिंग बुलाकर सभी खिलाड़ियों का लेखा-जोखा कार्ड मांगा था।

इस दौरान हेड कोच गैरी कर्स्टन समेत कुछ सपोर्टिंग स्टाफ ने शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के खराब व्यवहार की शिकायत की। उन्होंने बताया कि ये खिलाड़ी मैदान पर अपने खेल के प्रति गंभीर नहीं थे।

 

यह भी पढ़ें: ‘6,6,6,6,4,4,4…,’ पृथ्वी शॉ के भीतर आई सहवाग की आत्मा, इस बड़े टूर्नामेंट में गेंदबाजों का उतारा भूत, मात्र इतने गेंदों में ठोका तूफानी तिहरा शतक