Pakistan Cricket Team: 9 जून का दिन तमाम क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बड़ी सौगात लेकर आने वाला है। दरअसल इस दिन आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के तहत ग्रुप-ए की दो बड़ी टीमें भारत और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) आमने-सामने होगी।
इस मैच से पहले दोनों टीमों की ओर से अंतिम-11 में कुछ अहम बदलाव किए जा सकते हैं। पाकिस्तान के खेमे से जो खबर नजर आ रही है, उसके अनुसार कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाने वाले हैं। उनकी जगह दो खतरनाक प्लेयर एंट्री मारेंगे। आइए विस्तार से जानते हैं।
Pakistan Cricket Team से दो खिलाड़ी होंगे बाहर

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के लिए टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले लीग मैच में उन्हें अमेरिका जैसी कमजोर टीम ने पटखनी दे दी। इस मैच में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था। इसमें आजम खान (Azam Khan) का नाम सबसे पहले आता है। दाएं हाथ के यह 25 वर्षीय बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर चलते बने। पिछली 4 पारियों में आजम केवल 29 रन जोड़ सके हैं।
दूसरा नाम ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) का है। अमेरिका के खिलाफ जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब वह एक भी विकेट नहीं चटका सके। दाएं हाथ के लेग स्पिनर ने तीन ओवर में 27 रन खर्चे थे। पिछली 4 पारियों में शादाब के हाथ एक भी सफलता नहीं लगी है। टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ मैच में इन दोनों को ड्रॉप किया जा सकता है।
इन धुरंधर खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री
भारत के खिलाफ हाई प्रेशर वाले मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। आजम खान और शादाब खान की अंतिम-11 से छुट्टी की जा सकती है। आजम के स्थान पर 22 वर्षीय ओपनर सैम अयूब (Saim Ayub) की एंट्री हो सकती है।
बाएं हाथ के बैटर ने अबतक 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसमें उनके नाम 286 रन दर्ज है। सैम अगर खेलते हैं तो बाबर आजम तीसरे नंबर पर उतरेंगे। इसके अलावा ऑलराउंडर इमाद वसीम शादाब खान को रिप्लेस कर सकते हैं। गौरतलब है कि वह चोट के चलते आयरलैंड के विरुद्ध मुकाबला नहीं खेल सके थे।
रिटायरमेंट के बाद दुबारा की है वापसी
35 वर्षीय खिलाड़ी इमाद वसीम (Imad Wasim) ने नवंबर 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 खेलने के लिए उन्होंने संन्यास से दुबारा वापसी की। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें और मोम्मद आमिर (Mohammad Amir) को आश्वस्त किया कि दोनों को पर्याप्त खेलने के मौके मिलेंगे।