T20 World Cup
T20 World Cup

T20 World Cup 2024 में ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जा चुके हैं और इस टूर्नामेंट में अब सुपर-8 के मुकाबले खेले जाएंगे। T20 World Cup में पाकिस्तान की टीम की स्थिति बेहद ही खराब थी और टीम को भारत और अमेरिका के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है।

जब पाकिस्तान की टीम T20 World Cup सुपर-8 के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई थी उस वक्त खबर आई थी अब पाकिस्तान की टीम T20 World Cup 2026 की रेस से बाहर हो गई है। लेकिन अब खबर आ रही है कि, पाकिस्तान की टीम T20 World Cup 2026 में हिस्सा लेते हुए दिखाई देगी।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2026 के लिए पाकिस्तान ने किया क्वालिफ़ाई

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

T20 World Cup 2024 में जब पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन औसत से नीचे दर्जे का रहा उस वक्त खबर आ रही थी कि, अब पाकिस्तान की टीम आगामी सत्र से बाहर हो चुकी है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि, टीम T20 World Cup 2026 में हिस्सा लेते हुए दिखाई देगी। दरअसल बात यह है कि, सुपर-8 में क्वालिफ़ाई करने वाली टीमों के अलावा आईसीसी रैंकिंग की 4 टॉप टीमों को T20 World Cup 2026 के लिए क्वालिफ़ाई माना जाएगा। चूंकि पाकिस्तान की टीम आईसीसी रैंकिंग में बेहतरीन पोजीशन पर है और इसी वजह से टीम T20 World Cup 2026 खेलते हुए दिखाई देगी।

इन टीमों ने भी किया है क्वालिफ़ाई

T20 World Cup 2026 में 8 उन टीमों को मौका दिया जाएगा जिन्होंने T20 World Cup 2024 सुपर-8 के लिए क्वालिफ़ाई किया है। इसके अलावा 4 अन्य टीमों को भी मौका दिया गया है और इन टीमों की रैंकिंग आईसीसी के अनुसार बेहतरीन है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और यूएसए की टीम ने सीधे ही क्वालिफ़ाई कर लिया है। इसके बाद अन्य 4 टीमों को भी मौका दिया गया है। T20 World Cup 2026 के लिए पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, आयरलैंड और श्रीलंका की टीम ने भी क्वालिफ़ाई कर लिया है।

8 अन्य टीमों का इस प्रकार होगा चयन

T20 World Cup 2026 में भी 20 टीमें हिस्सा लेती हुई दिखाई देंगी और 12 टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए पहले ही क्वालिफ़ाई कर लिया है। जबकि 8 टीमों का चयन क्वालीफायर राउंड के बाद किया जाएगा। ये सभी टीमें अलग-अलग महाद्वीप से आएंगी और इसके लिए जल्द ही क्वालीफायर मुकाबले भी खेले जाएंगे। T20 World Cup 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में किया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – बिग ब्रेकिंग: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के हेड कोच 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...