Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

पाकिस्तान को PSL से मिला नया विराट कोहली, 302 की खतरनाक औसत से कूट डाले रन, लगातार जड़े 2 शतक

Pakistan found a player like Virat Kohli from PSL scored runs at an average of 302

PSL: पाकिस्तान में खेला जा रहा पाकिस्तान सुपर लीग का 9वां संस्करण अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। लीग स्टेज के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं। अब क्वालिफायर मैच का खेला जाना है। पेशावर जाल्मी, मुल्तान सुल्तान, इस्लामाबाद युनाइटेड व क्वेटा ग्लैडिएटर्स अंतिम-4 में पहुंचने में कामयाब रही। पीएसएल 2024 (PSL) में अब तक कई खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला। ऐसे ही एक युवा खिलाड़ी के शानदार परफॉर्मेंस को देखने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान को विराट कोहली जैसा खिलाड़ी मिल गया है।

PSL 2024 में धमाल मचाने वाला युवा क्रिकेटर

PSL Usmaan Khan
PSL Usmaan Khan

दुनिया के लगभग हर देशों में अब टी20 या टी10 लीग खेली जा रही है। इसका मकसद क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने के अलावा खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है। इसकी मदद से युवा क्रिकेटर पूरे विश्व के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बड़े स्तर पर कर पाने में सफल होते हैं। इससे ये होता है कि हर देश को न जाने कितने होनहार क्रिकेटर मिल जाते हैं। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 9वें संस्करण के जरिए पाकिस्तान को भी एक धुरंधर प्लेयर मिल गया जिसका नाम उस्मान खान (Usmaan Khan) है।

यह भी पढ़ें: ‘वो सिर्फ पैसों का भूखा हैं…’ हार्दिक पांड्या के IPL खेलने पर भड़का ये भारतीय क्रिकेटर, बताया एक नंबर का लालची

PSL 9 में अब तक ठोके हैं ढेरों रन

मुल्तान सुल्तान की ओर से खेलने वाले 28 वर्षीय क्रिकेटर उस्मान खान (Usmaan Khan) के लिए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 9वां संस्करण अब तक बेहद शानदार गुजरा है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने केवल 4 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 158 की धमाकेदार औसत के साथ 309 रन ठोक दिए हैं। इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 184.79 की स्ट्राइक रेट के साथ रन कूटे हैं। उन्होंने अब तक दो शतक और एक 96 रनों की पारी खेली है। उस्मान के प्रदर्शन को देखते हुए आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्हें खिलाने की मांग हो रही है।

माइकल क्लार्क ने जमकर की तारीफ

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 में अपने बल्ले से कोहराम मचाने वाले उस्मान खान (Usmaan Khan) की बल्लेबाजी का हर कोई मुरीद बन गया है। इस लीग में कमेंटरी कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने इस युवा खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा,

“उस्मान खान बिल्कुल अविश्वसनीय हैं। मैंने उनकी पारी देखी और मैंने एक भी शॉट गलत नहीं देखा। 96, 106* और 100* रन बनाना वाकई एक अच्छा प्रयास है, वह अभूतपूर्व रहे हैं और मैं उन्हें देखने के लिए उत्सुक हूं।” 

 

यह भी पढ़ें: जितेश शर्मा या ऋषभ पंत नहीं बल्कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को मिल सकता है टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!