Posted inक्रिकेट (Cricket)

6,6,6,6,6,4,4,4…. पाकिस्तान को मिला बाबर आजम का खतरनाक रिप्लेसमेंट, चैंपियंस कप में 115 रन की खेली बड़ी पारी

Champions Cup

Champions Cup: पाकिस्तान में इस समय चैंपियंस कप 2024 खेला जा रहा है। पिछले दिनों इस टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज हुआ। पहले मैच में मार्खोर्स और पैंथर्स की टीम एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। इस मैच की अगर बात करें तो मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की अगुवाई वाली मार्खोर्स की टीम ने 160 रनों के विशाल अंतर से यह मैच अपने नाम कर लिया।

चैंपियंस कप (Champions Cup) के इस मैच में 28 साल के एक बल्लेबाज ने कोहराम मचा दिया। दाएं हाथ के इस बैटर ने गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 115 रन ठोक दिए। उनकी प्रतिभा को देखते हुए कुछ फैंस इस होनहार खिलाड़ी को बाबर आजम (Babar Azam) सरीके का क्रिकेटर बता रहे हैं। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर की बात कर रहे हैं।

Champions Cup में चमका ये युवा बल्लेबाज

Kamran Ghulam Champions Cup

दरअसल हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं उनका नाम कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) है। बीते दिनों चैंपियंस कप (Champions Cup) में पैंथर्स के खिलाफ खेलते हुए मार्खोर्स के इस खिलाड़ी ने बेहतरीन पारी ठोककर अपनी टीम की जीत की नींव रखी। दाएं हाथ के इस स्टाइलिश प्लेयर ने 102 गेंदों पर 12 चौक और तीन छक्कों की मदद से 115 रनों की जोरदार पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 112.74 का रहा।

यानि इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने वनडे को टी20 बनाते हुए ताबड़तोड़ रन बनाने का काम किया। कामरान की इस पारी की बदौलत मार्खोर्स ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 347 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। बता दें कि कामरान गुलाम पाकिस्तान की ओर से एक वनडे भी खेल चुके हैं। हालांकि एक बात तो तय है कि भविष्य में इस धुरंधर खिलाड़ी को हम और अधिक खेलते हुए देखने वाले हैं।

यहां देखें वीडियो:

ऐसा रहा इस मुकाबले का लेखा-जोखा

चैंपियंस कप (Champions Cup) में बीते 12 सितंबर को मार्खोर्स और पैंथर्स आमने-सामने थी। पैंथर्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले खेलते हुए मार्खोर्स ने पैंथर्स के सामने 348 रनों का लक्ष्य रखा।

कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) के अलावा इफ्तिखार अहमद ने 57 और अब्दुल समद ने 62 रनों का योगदान दिया। जवाब में पैंथर्स की टीम केवल 187 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मार्खोर्स की ओर से तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) और अकिफ जावेद ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।

 

यह भी पढ़ें: सरफ़राज़ के भाई के साथ सचिन के बेटे का डेब्यू, तो हार्दिक को मिला बड़ा सरप्राइज, पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!