Pakistan got a new 17 year old Shoaib Akhtar

Pakistan Team: पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जहां दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज जन्म लेते हैं। उन्हीं गेंदबाजों में से एक शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भी हैं। जिन्होंने कई लम्बे अरसे तक अपनी घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को जीत दिलाई थी। जिनके रिटायरमेंट के बाद शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) और हैरिस रउफ (Haris Rauf) टीम को अपनी घातक गेंदबाजी से जीत दिला रहे हैं।

मगर अब दोनों का करियर खत्म होने की कगार पर आ गया है, क्योंकि पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को शोएब अख्तर जैसा ही घातक तेज गेंदबाज मिल चूका है, जिसकी उम्र अभी सिर्फ 17 साल ही है। और उसे अभी से तबाही मचाना शुरू कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

Pakistan Team को मिला दूसरा शोएब अख्तर!

Pakistan Team

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में आज भी कई ऐसे तेज गेंदबाज शामिल हैं, जो अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर टीम को मैच जीता रहे हैं। मगर उनमें से कोई भी गेंदबाज शोएब अख्तर जितना खतरनाक नहीं है लेकिन अब पाक टीम को जो गेंदबाज मिला है।

वह शोएब की तरह ही खरतनाक और दमदार है। जिसके आगे आज के समय में ही किसी भी बल्लेबाज का टिक पाना मुश्किल हो जा रहा है। वो खिलाड़ी पाकिस्तान के अंडर 19 टीम के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद जीशान (Mohammad Zeeshan)  हैं, जो जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में तहलका मचाते दिखाई दे सकते हैं।

मोहम्मद जीशान मचाएंगे इंटरनेशनल क्रिकेट में तहलका!

बता दें कि मोहम्मद जीशान की उम्र अभी सिर्फ 17 साल ही है। मगर उन्होंने इतनी कम उम्र में ही अपना नाम बड़े खिलाड़ियों में शुमार करवा लिया है। उनकी घातक गेंदबाजी को देखते हुए सभी एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि उन्हें जल्द ही पाक टीम की ओर से डेब्यू का मौका मिल सकता है। जिसमें कुछ गलत नहीं है। आखिर बीते मुकाबलों में उनका प्रदर्शन ही इतना दमदार रहा है कि उन्हें टीम में मौका मिलना तय है।

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद जीशान का हालिया प्रदर्शन

पाकिस्तान अंडर 19 टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद जीशान ने दुबई में खेले जा रहे अंडर 19 एशिया कप में अब तक 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ 4 और नेपाल के खिलाफ 6 विकेट चटकाए हैं। जिससे पहले 4 मैचों में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट चटकाए थे।

उनके इस दमदार प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेन्ट उन्हें कभी भी टीम में मौका दे सकती है। और ऐसा होना पर वह धीरे-धीरे करके शाहीन-रउफ का करियर खत्म कर सकते हैं। हालांकि इतनी जल्दी ऐसा कर पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है।

यह भी पढ़ें: जय शाह ने किया कंफर्म, 2024 में क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे हार्दिक पांड्या, इस सीरीज में करेंगे कप्तानी