IND VS PAK : पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी में भाग ले रही है. पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप संस्करण में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है. टीम ने बाबर की कप्तानी में साल 2021 में सेमीफाइनल और साल 2022 में फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत नहीं है.
पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपना पहले मुक़ाबला 6 जून को डलास के मैदान पर अमेरिका के खिलाफ खेलेगी. अमेरिका के खिलाफ अपना पहला मुक़ाबला खेलने के बाद पाकिस्तान की टीम को अपना अगला मुक़ाबला 9 जून को टीम इंडिया (IND VS PAK) के खिलाफ न्यूयोर्क के मैदान पर खेलना है लेकिन इस मुक़ाबले में भाग लेने से पहले ही टीम को बड़ा झटका लग गया है क्योंकि टीम के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी चोटिल होकर मुक़ाबले से बाहर हो गए है.
इमाद वसीम हुए चोटिल
पाकिस्तान के लिए हाल ही में अपने इंटरनेशनल रिटायरमेंट से वापसी करने वाले दिग्गज ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) अमेरिका के खिलाफ 6 जून को होने वाले पहले ग्रुप स्टेज मुक़ाबले में खेलने से पहले साइड स्ट्रेन की समस्या से बाहर हो गए है. जिस वजह से इस बात की भी संभावना काफी अधिक है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में इंडिया के खिलाफ होने मुक़ाबले में पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम भाग नहीं ले पाएंगे. जो पाकिस्तान टीम के लिए इंडिया (Team India) के खिलाफ होने वाले महा-मुक़ाबले से पहले काफी बड़ा झटका साबित होगा.
बाबर आज़म ने इमाद वसीम को लेकर दिया बयान
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने इमाद वसीम पर बात करते हुए कहा कि
“इमाद साइड स्ट्रेन से पीड़ित हैं, जिसके कारण उन्हें शुरुआती मैच में नहीं खिलाने का फैसला किया गया है।”
कप्तान बाबर आज़म ने अपने बयान में आगे कहा कि
“इमाद अमेरिका के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले के लिए बाहर बैठेंगे, हमें उम्मीद है कि वह आगामी मैचों के लिए हमारे साथ जुड़ेंगे।”
पिछले वर्ष नवंबर में किया था संन्यास का ऐलान
पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) ने साल 2023 में नवंबर के महीने में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया था. इमाद वसीम ने यह फैसला टीम में लंबे समय से मौका न मिलने के चलते लिया था लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग के संस्करण के बाद मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के साथ-साथ इमाद वसीम ने भी संन्यास से वापसी की और उम्मीद है कि इमाद वसीम पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
यह भी पढ़े : कोहली-सिराज दोनों RCB से रिलीज! इन 7 बड़े खिलाड़ियों को भी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने निकाला बाहर