सिर्फ अमेरिका से ही नहीं बल्कि इन 4 कमजोर टीमों से भी वर्ल्ड कप में उलटफेर का शिकार बनी हैं पाकिस्तान 1

वर्ल्ड कप (World Cup): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अमेरिका टीम ने ऐसा इतिहास रचा है। जिसे शायद ही किसी क्रिकेट फैंस ने सोचा होगा। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप में 11 मुकाबला अमेरिका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। जिसमें पाकिस्तान को सुपर ओवर में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

जिसके बाद पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है। अमेरिका के खिलाफ पाकिस्तान की हार अब टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर भी कर सकती है। वहीं, ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब पाकिस्तान टीम आईसीसी टूर्नामेंट में किसी कमजोर टीम से हारी है। अबतक पाकिस्तान टीम आईसीसी टूर्नामेंट में कमजोर टीम से 4 बार हार चुकी है।

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप 2023 में भी मिली थी करारी हार

सिर्फ अमेरिका से ही नहीं बल्कि इन 4 कमजोर टीमों से भी वर्ल्ड कप में उलटफेर का शिकार बनी हैं पाकिस्तान 2

पिछले साल भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान टीम ग्रुप स्टेज के बाद ही बाहर हो गई थी। जबकि वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान टीम ने इतिहास रचा था और पाकिस्तान को मैच हराया है।

वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम की जमकर ट्रोलिंग हुई थी। जबकि अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका से मैच हार गई है। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था और इतिहास रचा था।

2022 में जिम्बाब्वे ने हराकर रचा था इतिहास

पाकिस्तान टीम जब भी आईसीसी टूर्नामेंट खेलने उतरती है तो हमेशा ही चर्चा में बनी रहती है। जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी कुछ ऐसा ही हुआ था। जब ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम को जिम्बाब्वे ने हराकर इतिहास रचा था। ऐसा पहली बार हुआ था। जब जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को आईसीसी टूर्नामेंट में हराया था। जिम्बाब्वे ने इस मुकाबले में बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 1 रनों से जीत हासिल की थी।

Advertisment
Advertisment

आयरलैंड ने साल 2007 में दी थी मात

बता दें कि, वर्ल्ड कप 2007 वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला गया था। इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी थी। जबकि ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और आयरलैंड का मुकाबला खेला गया था। जिसमें आयरलैंड ने बड़ा उलटफेर किया था और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को 3 विकेट से हराकर इतिहास रचा था।

जिसके बाद पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था। वहीं, 1999 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान को उस समय की कमजोर टीम बांग्लादेश से भी हार मिली थी। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 62 रनों से हराया था।

Also Read: रोहित-पंत बाहर, संजू-यशस्वी की एंट्री, पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित! ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी