Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

क्रिकेट जगत में नहीं रही पाकिस्तान की कोई इज्जत, श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ के बराबर भी नहीं मिले पैसे

Pakistan has no respect in the cricket world, did not even get paid equal to the ground staff of Sri Lanka

पाकिस्तान (Pakistan): एशिया कप 2023 का फाइनल मुक़ाबला कल श्रीलंका के कोलोंबो में मौजूद आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था. इस फाइनल मुक़ाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से मात दी. इस तरह टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार दूसरी बार वनडे फॉर्मेट में हुए एशिया कप को जीत लिया है.

टीम इंडिया ने इस साल का एशिया कप जीतकर अपना आठवां एशिया कप  का ख़िताब हासिल किया है. इसी बीच एसीसी (ACC) और एसएलसी (SLC) ने श्रीलंका के मैदानों पर मौजूद ग्राउंड स्टाफ को सम्मान राशि भेट की है. हालांकि इस चीज को लेकर कुछ फैंस आरोप लगा रहे हैं कि यह कदम ACC ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उनके बोर्ड को बेज्जत करने के लिए उठाया है.

पाकिस्तान टीम को मिले महज 25 लाख रुपए

एशिया कप 2023 टूर्नामेंट के प्राइस मनी की बात करे तो चैंपियन टीम इंडिया को एशिया कप का ख़िताब जीतने पर 1.25 करोड़ रुपए मिले है. रनर-अप टीम श्रीलंका की बात करे तो उन्हें 82 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुए है. वहीं सुपर 4 स्टेज के पॉइंट टेबल पर तीसरे स्थान पर रही टीम को 51 लाख रुपए हासिल हुए है. सुपर 4 स्टेज में चौथे पायदान पर रही टीम पाकिस्तान को एशिया कप 2023 से महज 25 लाख रुपए हासिल हुए है.

श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ को एसीसी और एसएलसी ने दिया सम्मान

श्रीलंका में इस समय मानसून का सीजन होता है ऐसे में इस समय वहां काफी बारिश होती होती है.  टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 2 सितम्बर को होने वाला ग्रुप स्टेज का मुक़ाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. श्रीलंका के मैदानों पर बारिश ने सुपर 4 स्टेज मुक़ाबलों को भी काफी प्रभावित किया.

ऐसे में कोलोंबो और कैंडी स्टेडियम में मौजूद ग्राउंड स्टाफ मैदान को तैयार करने में व्यस्त रहा करते थे. उन ग्राउंड स्टाफ की इसी मेहनत को देखते हुए ACC के प्रमुख जय शाह ने श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ को 42 लाख रुपए भेट किए. जय शाह ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्ववीट करके श्रीलंका के ग्राउंडस्टाफ की जमकर तारीफ़ भी की.

सिराज ने भी श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ को दिया ईनाम

mohammad siraj

एशिया कप फाइनल 2023 में सिराज ने गेंदबाज़ी करते हुए 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. सिराज के इसी प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया को श्रीलंका को मात्र 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑल आउट करने में सक्षम हो पाई.

सिराज को उनके इसी प्रदर्शन के बदौलत फाइनल मुक़ाबले में मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला और साथ में उन्हें 4 लाख रुपए ईनाम के तौर पर भी दिया गया. सिराज ने इसी मैन ऑफ़ द मैच के रूप में मिले प्राइज मनी को श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ को भेट कर दिया.

श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ को मिले पाकिस्तान टीम से अधिक पैसे

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप 2023 से महज 25 लाख रुपए हासिल हुए वही श्रीलंका के मैदानों पर मौजूद ग्राउंड स्टाफ को ACC के द्वारा 42 लाख रुपए और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के द्वारा 4 लाख रुपए हासिल हुए.

इस तरीके से देखे तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम से अधिक पैसे तो इस इस बार श्रीलंका के मैदानों पर मौजूद ग्राउंड स्टाफ को हासिल हुए है. यह शायद पहली ही बार हुआ होगा जब किसी इंटरनेशनल टीम को मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भाग लेने पर मैदान के ग्राउन्ड स्टाफ से कम पैसे प्राप्त हुए होंगे.

ये भी पढें: राहुल-ईशान और पंत से भी ज्यादा टैलेंटड हैं ये विकेटकीपर, लेकिन जलन के मारे रोहित शर्मा नहीं देते मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!