Pakistan is set to build A cricket stadium bigger than narendra Modi stadium

दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग में से एक और पाकिस्तान (Pakistan) में खेला जाने वाले पाकिस्तान सुपर लीग के 9वें संस्करण की बीते दिन समाप्ति हुई। इस्लामाबाद युनाइटेड ने पीएसएल 2024 का खिताब जीत लिया। बता दें कि अब पाकिस्तान (Pakistan) में अगले साल एक और बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है। दरअसल हम बात आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की कर रहे हैं। पाकिस्तान में आयोजित किए जाने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर पड़ोसी देश में नरेंद्र मोदी स्टेडियम से भी बड़े स्टेडियम का निर्माण किया जाना है।

8 साल बाद होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन

ICC Champions Trophy 2025
ICC Champions Trophy 2025

अगले साल 2025 में आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) का आयोजन किया जाना है। पाकिस्तान इसकी मेज़बानी करने वाला है। 8 साल बाद यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। पिछली बार साल 2017 में इसे आयोजित किया गया था। पाकिस्तान (Pakistan) ने इसे जीतकर इतिहास रच दिया था। फाइनल में उनका सामना टीम इंडिया (Team India) के साथ हुआ था। उन्होंने भारतीय टीम को 180 रनों से धूल चटाकर खिताब पर अपना कब्जा किया था। देखना है अगले साल कौन सी टीम ट्रॉफी जीतेगी।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं बन रही रोहित शर्मा की जगह, फिर भी इन 3 कारणों के चलते BCCI दे रही मौका

Pakistan में बनेगा नरेंद्र मोदी से भी बड़ा स्टेडियम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के आयोजन को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। बीते दिन सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आई कि यह देश आगामी टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए एक विश्व स्तरीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानि पीसीबी इसे भारत में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम से भी बड़ी क्षमता वाला बनाने की चाहत रखता है। बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता एक लाख 32 हजार है।

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय

भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हमेशा से राजनीतिक मतभेद रहे हैं। इसके अलावा पड़ोसी मुल्क द्वारा सीमा पर कराए जाने वाले आतंकी हमलों के चलते हिंदुस्तान सरकार उनसे संबंधों को बेहद हल्का रखती है। यानि दोनों में दोस्ताना संबंध नहीं है। इसका असर क्रिकेट में भी देखने को मिलता है। दोनों टीमों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में हुई थी। वहीं पाकिस्तान में जाकर भारत ने आखिरी बार 2008 में खेला था। ऐसे में अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के हिस्सा लेने पर फिलहाल काफी संशय है।

पीसीबी चेयरमैन ने भारत को लेकर दिया बड़ा बयान

भारत के पाकिस्तान (Pakistan) जाकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने पर अभी सवालिया निशान लगा हुआ। बीते वर्ष एशिया कप 2023 जोकि पाकिस्तान में खेला जाना था, उसे बाद में हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला गया। इसके अनुसार टीम इंडिया ने अपने मुकाबले श्रीलंका में खेले थे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के हिस्सा लेने के सवाल का जवाब देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा,

“मैं इस बारे में सोच भी नहीं रहा हूं कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं आएगा। हम इसकी मेजबानी पाकिस्तान में करेंगे और बस इतना ही। यह सोचने का कोई सवाल ही नहीं है कि भारत इसे छोड़ देगा।”

 

यह भी पढ़ें: ‘गेंदबाजी भी करूंगा और 14 मैच भी जीतऊंगा..’ IPL 2024 के पहले मैच से हार्दिक पांड्या से दिया बड़बोला बयान