राशिद खान (Rashid Khan): वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को शुरू होने में बस चंद दिनों का समय बचा है। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने जा रहा है। भारत में होने वाले इस वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम से भारतीय फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं। क्योंकि पिछली बार जब भारत में वर्ल्ड कप भारत में खेला गया था।
तब खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम भी भारत आ चुकी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान के सुपरस्टार खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) को लेके पाकिस्तानी पत्रकार और अफगनिस्तानी फैन के बीच सोशल मीडिया पर बहस देखने को मिली है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
पाकिस्तान पत्रकार को Rashid Khan से हुई जलन

वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। अफगानिस्तान टीम भी वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत पहुँच चुकी है। एयरपोर्ट पर अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी बड़े ही शानदार अंदाज में देखे गए। जिसमें दुनियाभर में अपना नाम बना चुके वर्ल्ड क्लास स्पिनर राशिद खान भी थे।
इसी बीच राशिद खान (Rashid Khan) को लेके पाकिस्तान के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट फरीद खान ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा,
“हमसे बेहतर ट्रीटमेंट तो राशिद भाई को मिल रहा है इंडिया से, खैर उनको और अफगानिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं।”
पाकिस्तानी पत्रकार फरीद खान के ट्वीट के बाद अफगानिस्तान की मॉडल और क्रिकेट फैन वाज़मा अयूबी ने फरीद खान को जबरदस्त जवाब देते हुए उनके तट्वीट पर अपने रिप्लाई किया।
वाज़मा अयूबी ने अपने ट्वीट में क्रमनुसार जवाब देते हुए लिखा,
“बेहतर ट्रीटमेंट क्यों नहीं मिलेगा? मुझे यकीन है कि आप पहले से ही जानते हैं, लेकिन मैं आपकी याददाश्त ताज़ा कर दूं। ”
ये लिखने के बाद उन्होंने नीचे 3 बिन्दु में जवाब दिए।
“उत्तर ए : भारत और दुनिया में सबसे पसंदीदा अफगान क्रिकेटर होने के नाते वह इसके हकदार हैं। बी: उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं, वर्तमान में वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज के रूप में नंबर एक स्थान पर हैं। आपने क्या हासिल किया है? सी: भारत और अफगानिस्तान भाई-भाई ”
इसके बाद उन्होंने दिल वाला एमोजी और भारत अफगानिस्तान के झंडे और हाथ मिलाने वाले एमोजी लगाया।
Better treatment kyun nahi milega? I am sure you already know, but let me refresh your memory.
A: He deserves it as the most loved Afghan cricketer in India and the world.
B: He holds many records under his belt, currently holding the numero uno position as the best T20 bowler in… https://t.co/Pm3aoxzHA1— Wazhma Ayoubi 🇦🇫 (@WazhmaAyoubi) September 25, 2023
पाकिस्तान क्रिकेट को टीम को वीजा मिलने में हुई थी देरी
वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए आने वाली पाकिस्तान टीम को भारत आने के लिए अब वीज़े मिल चुके हैं। पहले वीजा मिलने में भारत सरकार की और से देर हुई तो इस पर पकिस्तान में खूब बवाल हुआ था। भारतीय सरकार और BCCI को लेके पकिस्तानी फैंस और पत्रकारों ने खूब सोशल मीडिया पर भला बुरा कहा था। कुछ ने तो यहाँ तक सुझाव दे दिया था कि पाकिस्तान को वर्ल्ड कप का बॉयकोट कर देना चाहिए।