IND vs PAK: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में 9 जून का दिन काफी खास रहने वाला है। इस दिन एक धमाकेदार मुकाबला खेला जाएगा। दरअसल हम बात भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच की कर रहे हैं। न्यूयॉर्क में स्थित नसाउ का मैदान इस महामुकाबले की मेजबानी करने वाला है।
तमाम क्रिकेट फैंस की निगाहें इसी मुकाबले पर रहेंगी। ग्रुप-ए के इस मैच से सुपर-8 का भी समीकरण काफी स्पष्ट हो जाएगा। मैच से पूर्व पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव किए हैं। कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं कुछ ने अंतिम-11 में अचानक एंट्री मारी है। आइए विस्तार से चर्चा करते हैं।
IND vs PAK: पाकिस्तान ने इन खिलाड़ियों को किया बाहर

पाकिस्तान जब टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी, तो उनके अंतिम-11 में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकता है। विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान (Azam Khan), ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) और तेज गेंदबाज हारिस राउफ (Haris Rauf) को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज व अमेरिका के खिलाफ पहले लीग मैच में इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था।
शर्मनाक रहा है इन खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन
पिछली चार पारियों में आजम खान (Azam Khan) ने महज 29 रन बनाए है। शादाब खान (Shadab Khan) के प्रदर्शन की अगर बात करें तो उन्होंने पिछली चार पारियों में बल्ले से 43 रन बनाए हैं, तो वहीं गेंदबाजी में एक भी विकेट चटका पाने में असफल रहे हैं। अब बारी हारिस राउफ (Haris Rauf) की आती है। इस तेज गेंदबाज ने पिछली चार पारियों में केवल 7 विकेट हासिल किए हैं।
ये खिलाड़ी कर सकते हैं प्लेइंग इलेवन में रिप्लेस
कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) भारत के खिलाफ बड़े मैच से पूर्व अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ धुरंधर खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं। अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में चोटिल रहने वाले ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) शादाब खान की जगह ले सकते हैं।
आजम खान के स्थान पर सैम अय्युब की एंट्री हो सकती है। सैम मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के साथ पारी की शुरुआत करते हुए दिख सकते हैं। वहीं बाबर तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं। तीसरे बदलाव के रूप में हारिस राउफ की जगह अब्बास अफरीदी (Abbas Afridi) को 11 में स्थान दिए जाने की संभावना है।
पाकिस्तान की संभावित-11
सैम अय्युब, मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह।