Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पाकिस्तान के नए हेड कोच का हुआ ऐलान, PCB ने भारत के सबसे बड़े दुश्मन को सौपी जिम्मेदारी

pakistan-new-head-coach-announced-pcb-handed-over-the-responsibility-to-indias-biggest-enemy

Pakistan:वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बड़े पैमाने पर बदलाव हुए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बाबर आजम के गेंदबाजी कोच पहले मोर्ने मोर्केल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं अब पाकिस्तान क्रिके बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भी बड़े बदलाव कर दिए हैं।

बाबर आजम के इस्तीफा देने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2 नए कप्तानों का ऐलान भी कर दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट डायरेक्टर मिकी आर्थर को भी बर्खास्त कर दिया है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट ने मुख्य कोच के नाम का ऐलान भी कर दिया है। भारत के खिलाफ बोलने वाले इस खिलाड़ी को नया हेड कोच बनाया है।

मोहम्मद हफीज को बनाया गया Pakistan का हेड कोच

पाकिस्तान के नए हेड कोच का हुआ ऐलान, PCB ने भारत के सबसे बड़े दुश्मन को सौपी जिम्मेदारी 1

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सेटअप में बड़े बदलाव किये हैं।  पाकिस्तान क्रिकेट बॉर्ड ने टीम के क्रिकेट डायरेक्टर मिकी आर्थर को हटाकर टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज को नया क्रिकेट डायरेक्टर बनाया है। इसी के साथ मोहम्मद हफीज को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए मुख्य कोच भी बनाया गया है।

43 साल के मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान (Pakistan) के लिए साल 2021 का वर्ल्ड कप खेला था। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में सेमी फाइनल तक का सफर तय किया था। मोहम्मद हफीज ने इसके बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। मोहम्मद हफीज कुछ साल पहले क्रिकेटर के तौर पर सक्रिय थे ऐसे में उनके पास कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है। अब देखना होगा वो किस तरह टीम को संभालते हैं।

शाहीन अफरीदी और शान मसूद को बनाया गया कप्तान

वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके इस्तीफा देने के तुरंत बाद ही शाहीन अफरीदी और शान मसूद को अलग-अलग फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया है। शाहीन अफरीदी T20 फॉर्मेट में कप्तानी संभालेंगे तो वहीं शान मसूद को टेस्ट फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है।

Also Read: तीन बार की सुसाइड करने की कोशिश, पत्नी ने ही लगाए रेप के आरोप, कुछ ऐसा हैं मोहम्मद शमी के फर्श से अर्श तक पहुंचने का सफर

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!