T20 World Cup के शुरुआती मैच खेले जा चुके हैं और कई टीमों ने इस टूर्नामेंट के अगले पड़ाव के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है तो वहीं कई टीमों का सफर अब इस T20 World Cup में समाप्त हो चुका है। T20 World Cup के इस सत्र में कई छोटी टीमों ने बड़े उलटफेर किए हैं और इन्होंने कई बड़ी टीमों को टूर्नामेंट के अगले चरण से बाहर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
T20 World Cup में भाग लेने वाली टीमों में से एक पाकिस्तान का भी सफर इस टूर्नामेंट में समाप्त हो चुका है और अब खबरें आ रही है कि, पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस खबर के आने के बाद सभी समर्थक मायूस हो गए हैं।
T20 World Cup से बाहर होने के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

T20 World Cup में पाकिस्तान की टीम को अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद भारतीय टीम से भी इन्हें कड़ी शिकस्त मिली थी। बाकी बची हुई कसर बारिश ने कर दिया और पाकिस्तान की टीम T20 World Cup से बाहर हो गई है। टीम के इस प्रदर्शन को देखने के बाद समर्थक बहुत अधिक मायूस हो गए और इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाई की मांग की गई है। पाकिस्तान के शहर गुजरांवाला के एक वकील ने टीम के सभी खिलाड़ियों और मैनेजमेंट पर देश वासियों का दिल तोड़ने के लिए मुकदमा दायर कर दिया है।
वकील ने की टीम को बैन करने की मांग
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन T20 World Cup में बेहद ही निराशाजनक रहा है और इसी वजह से एक वकील ने अपनी पूरी टीम को बैन करने की मांग न्यायपालिका से की है। वकील ने कहा है कि, खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से सभी देश वासी परेशान हुए हैं और उन्हें मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी है। अगर न्याय पालिका इस केस की सुनवाई करती है तो फिर खिलाड़ियों को जेल भी जाना पड़ सकता है।
T20 World Cup 2026 से बाहर हुई पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम T20 World Cup 2024 में सुपर-8 के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई है और इसी वजह से अब कहा जा रहा है कि, टीम को साल 2026 में होने जा रहे T20 World Cup के लिए क्वालीफायर राउंड खेलना पड़ सकता है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, T20 World Cup 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- भारत की वर्ल्ड कप टीम में बोझ बन गया हैं ये बूढ़ा खिलाड़ी, लेकिन रोहित-द्रविड़ चाहकर भी नहीं कर सकते हैं ड्रॉप