Posted inक्रिकेट (Cricket)

श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, शाहीन(कप्तान), बाबर, रिजवान, फखर…..

श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI के लिए Pakistan टीम का ऐलान, शाहीन(कप्तान), बाबर, रिजवान, फखर.....

 Pakistan Squad For Sri Lanka ODI Series: पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम का शेड्यूल इस समय काफी व्यस्त चल रहा है। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की मल्टी फॉर्मेट सीरीज समाप्त हुईं और अब उसे श्रीलंका से भिड़ना है।

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) को 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और फिर इसके बाद उसे त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेना है, जिसमें इन दोनों के अलावा जिम्बाब्वे भी शामिल है।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Pakistan के स्क्वाड की हुई घोषणा

श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI के लिए Pakistan टीम का ऐलान, शाहीन(कप्तान), बाबर, रिजवान, फखर.....

पाकिस्तान (Pakistan) को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के सभी मुकाबले रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेलने हैं। इस सीरीज का पहला मैच 11 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 13 नवंबर और तीसरा व आखिरी मैच 15 नवंबर को होगा। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

कप्तान के रूप में शाहीन शाह अफरीदी पर ही भरोसा जताया गया है, जिन्हें कुछ समय पहले मोहम्मद रिजवान के स्थान पर वनडे का कप्तान बनाया गया है। शाहीन की ही कप्तानी में पाकिस्तान (Pakistan) ने दक्षिण अफ्रीका को 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में 2-1 से हराया। अब शाहीन की नजर श्रीलंका वनडे सीरीज पर होगी।

बाबर, रिजवान और फखर समेत कई धुरंधर खिलाड़ी Pakistan के स्क्वाड में शामिल

श्रीलंका को वनडे सीरीज में पाकिस्तान (Pakistan) कोई भी मौका नहीं देना चाहता है। इसी वजह से उसने एक जबरदस्त स्क्वाड घोषित किया है और अपने कई अनुभवी खिलाड़ियों पर दांव लगाया है। दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के साथ-साथ आक्रामक बल्लेबाज फखर जमान को भी स्क्वाड में जगह मिली है।

इसके अलावा सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह और हारिस रऊफ को भी शामिल किया गया है। स्क्वाड में कुछ युवाओं को भी मौका मिला है, जिसमें सैम अयूब, हुसैन तलत, विकेटकीपर हसीबुल्लाह खान, फैसल अकरम और मोहम्मद वसीम जूनियर शामिल हैं।

हसन नवाज को पाकिस्तान के स्क्वाड में नहीं मिली जगह

आपको बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) ने पहले अपने स्क्वाड में 23 वर्षीय बल्लेबाज हसन नवाज को भी शामिल किया था लेकिन अब उन्हें रिलीज कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद पीसीबी ने एक मीडिया रिलीज के माध्यम से दी। माना जा रहा है कि यह फैसला हसन नवाज का हालिया खराब देखते हुए लिया गया है। दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में हसन 2 पारियों में सिर्फ 6 रन ही बना पाए थे। वहीं, टी20 सीरीज में भी उनका प्रदरसहसं साधारण ही रहा था।

इसी वजह से शायद पाकिस्तान (Pakistan) ने अपने स्क्वाड से अब हसन नवाज को रिलीज कर दिया है और उन्हें घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने को कहा है। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हसन नवाज को रिलीज किए जाने के बावजूद पाकिस्तान ने अपने स्क्वाड में किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान (Pakistan) का स्क्वाड

शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फैसल अकरम, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख स्थान समय (भारत के अनुसार)
पहला वनडे 11 नवंबर 2025 रावलपिंडी दोपहर 2:30 बजे
दूसरा वनडे 13 नवंबर 2025 रावलपिंडी दोपहर 2:30 बजे
तीसरा वनडे 15 नवंबर 2025 रावलपिंडी दोपहर 2:30 बजे

FAQs

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज कब से शुरू होनी है?
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज 11 नवंबर से शुरू होनी है।
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज कहां खेली जानी है?
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज रावलपिंडी में खेली जानी है।

यह भी पढ़ें: ओलंपिक में क्रिकेट शेड्यूल का ऐलान, लॉस एंजिल्स जायेंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, अभिषेक, गिल, जायसवाल, अर्शदीप……

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!