भारत के सेमीफाइनल में जाते ही पाकिस्तान को हुआ भारी नुकसान, अब इस डेट को कराची की फ्लाइट पकड़ेगी बाबर की टीम 1

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार 302 रनों से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर ली है। भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन, कोलकाता के मैदान पर खेलना है।

जबकि टीम इंडिया की जीत के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है और ऐसा माना जा रहा है कि बाबर आजम (Babar Azam) की टीम बहुत जल्द वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है और अपने देश पाकिस्तान बहुत जल्दी लौट सकती है।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के लिए बढ़ी मुश्किलें

भारत के सेमीफाइनल में जाते ही पाकिस्तान को हुआ भारी नुकसान, अब इस डेट को कराची की फ्लाइट पकड़ेगी बाबर की टीम 2

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे हैं वर्ल्ड कप में अब तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 7 मैचों में चार हार मिली है। जिसके चलते टीम पॉइंट्स टेबल पर काफी नीचे खिसक गई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपना वर्ल्ड कप में आखिरी ग्रुप मुकाबला 11 नवंबर को खेलना है। अगर टीम न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर पाती है तो टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी और इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को खेले जाने वाले मुकाबले के बाद पाकिस्तान लौट जाएगी।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से होना है मुकाबला

बाबर आजम की अगुवाई में वर्ल्ड कप 2023 में खेल रही पाकिस्तान टीम को अभी ग्रुप मैचों में दो मुकाबला खेलना है। पाकिस्तान का सबसे पहले 4 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला जाना है। जबकि इसके बाद 11 नवंबर को टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आएगी। पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो इन दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी। वहीं, इसके बाद बाकी टीमों के मुकाबले पर भी इस टीम की नजर रहेगी।

भारत ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

वर्ल्ड कप 2023 में भारत एकमात्र ऐसी टीम है जिसे अब तक एक भी हार नहीं मिली है। टीम इंडिया ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं और सभी मैचों में टीम ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी है। हालांकि, अभी भी टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है।

Advertisment
Advertisment

Also Read: मैच हाइलाइट्स: ’37चौके- 6छक्के’, वर्ल्ड कप में एशिया कप वाला मजा, मुंबई में भारत की शानदार जीत, 302 रनों से हारी श्रीलंका